
टाटा की गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट, जानिए माॅडलवार ऑफर
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने फरवरी के लिए अपनी गाड़ियों पर मासिक ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत आप 1 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका पा सकते हैं।
इसके तहत आप टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स की खरीद पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर में उपभोक्ता छूट और एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।
आइये जानते हैं टाटा की गाड़ियों की खरीद पर इस महीने कितनी बचत कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा
इस गाड़ी पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट
कार निर्माता टाटा टियागो के सभी पेट्रोल/CNG वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि टिगोर पेट्रोल/CNG वेरिएंट पर छूट बढ़कर 45,000 रुपये हो गई है।
इसी के साथ टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल/CNG और डीजल वेरिएंट (रेसर वेरिएंट को छोड़कर) कुल 65,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं।
इस महीने सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये की छूट अल्ट्रोज पेट्रोल रेसर वेरिएंट पर लागू है। दूसरी तरफ टाटा पंच के पेट्रोल/CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये की छूट है।
सफारी-हैरियर
सफारी-हैरियर की खरीद पर मिलेगा इतना फायदा
फरवरी में आप टाटा नेक्सन के पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट्स को 45,000 रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं। इसमें 35,000 रुपये की उपभोक्ता छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
इसके अलावा मिडसाइज SUV सेगमेंट में टाटा हैरियर और सफारी भी इस महीने 75,000 रुपये तक की बचत के साथ आ रही हैं।
इस लाभ में 50,000 रुपये की उपभोक्ता छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज लाभ शामिल है।