Page Loader
पिछले महीने हुंडई क्रेटा रहा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जानिए माॅडलवार बिक्री 
हुंडई क्रेटा की पिछले महीने 15,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

पिछले महीने हुंडई क्रेटा रहा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जानिए माॅडलवार बिक्री 

Oct 13, 2024
01:01 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने पिछले महीने 51,101 गाड़ियों की बिक्री के साथ भारतीय बाजार में दूसरे पायदान पर रही है। अब मॉडलवार बिक्री के आंकड़े सामने आए है। इसके अनसार, 15,902 बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इसकी तुलना में पिछले साल सितंबर में इस मिडसाइज SUV को 12,717 खरीदार मिले, जो सालाना 25 फीसदी की बढ़त को दर्शाते हैं। अगस्त में बिकी 16,762 की तुलना में आंकड़ा 5.13 फीसदी कम है।

गिरावट 

हुंडई वेन्यू की बिक्री में आई गिरावट 

बिक्री में दूसरा सबसे बड़ा योगदान हुंडई वेन्यू का रहा है, जिसकी बिक्री 10,259 रही है, जो पिछले साल सितंबर (12,204) की तुलना में 16 फीसदी कम है। इसी प्रकार पिछले महीने तीसरे पायदान पर रही हुंडई एक्सटर की बिक्री में भी सालाना 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसकी बिक्री 8,647 से घटकर 6,908 रह गई है। चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल ग्रैंड i10 निओस की बिक्री पिछले साल की 5,223 से घटकर 5,103 रह गई।

नुकसान 

इन गाड़ियों की बिक्री में भी हुआ नुकसान 

सितंबर में हुंडई ऑरा 4,462 बिक्री के साथ 5वें नंबर की गाड़ी रही है। पिछले साल इसी महीने में इस गाड़ी को 3,900 ग्राहक मिले थे, जो 14 फीसदी कम है। छठे पायदान पर रही हुंडई i20 की बिक्री में 32 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसे 4,428 ग्राहक मिले हैं, जिसे सितंबर, 2023 में 6,481 ग्राहक मिले थे। इसी प्रकार अल्काजार (2,712), वरना (1,198), टक्सन (98) और आयोनिक-5 (31) क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर है।