Page Loader
JSW MG को पिछले महीने बिक्री में मिली 55 फीसदी की बढ़त, जानिए आंकड़े
MG विंडसर EV लगातार तीसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है (तस्वीर: एक्स/@BMsdian)

JSW MG को पिछले महीने बिक्री में मिली 55 फीसदी की बढ़त, जानिए आंकड़े

Jan 01, 2025
11:45 am

क्या है खबर?

नए साल के पहले दिन (1 जनवरी) वाहन निर्माताओं ने दिसंबर, 2024 के मासिक बिक्री आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। JSW MG मोटर्स के लिए साल 2025 खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने पिछले साल के अंतिम महीने में कार बिक्री में सालाना 55 फीसदी की बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कंपनी ने 7,516 कारें बेचीं हैं, जबकि इसकी तुलना में दिसंबर, 2023 में 4,400 गाड़ियां बेची गई हैं।

इलेक्ट्रिक कार 

बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों का जलवा 

कार निर्माता के अनुसार, कुल बिक्री में MG विंडसर EV, ZS EV और कॉमेट EV की हिस्सेदारी 70 फीसदी से अधिक रही है। कंपनी ने कहा कि विंडसर 3,785 आंकड़े के साथ लगातार तीसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। पिछले महीने इस गाड़ी ने बिक्री में 10,000 का आंकड़ा पार किया है। अक्टूबर में लॉन्च हुई विंडसर को पहले महीने 3,000 से ज्यादा बिक्री मिली, जबकि नवंबर में इसे 3,144 खरीदार मिले।

तुलना 

नवंबर की तुलना में कैसी रही बिक्री?

नवंबर, 2024 की बिक्री पर नजर डालें तो इस अवधि में कार निर्माता ने सालाना 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,019 गाड़ियां बेची। यह दिसंबर की तुलना में कम है। कंपनी बिक्री में लगातार इजाफा करने के लिए 2025 में पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है। इसी के तहत वह 17 जनवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर अपने EV लाइनअप को और मजबूत करेगी।