जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार 2026 में देगी दस्तक, जानिए कब दिखेगी झलक
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार निर्माता जगुआर पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 3 इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग की जा रही है और यह 2026 में लॉन्च होगी। इस मॉडल से अगले महीने पर्दा उठाया जा सकता है। यह अमेरिका में विकसित 4-दरवाजे वाला इलेक्ट्रिक सेडान कॉन्सेप्ट होगा। यह ऑडी ईट्रॉन सेडान और पोर्शे टेक्कन से मुकाबला करेगी।
सेडान के बाद आएंगी 2 इलेक्ट्रिक SUVs
जगुआर की यह आगामी इलेक्ट्रिक सेडान संभवतः इलेक्ट्रिक मॉडल की एक नई सीरीज की शुरुआत होगी। इसे जगुआर इलेक्ट्रिफाइड प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जबकि 2 SUV पाइपलाइन में हैं। नई जगुआर इलेक्ट्रिक कारें महंगी, सुविधा संपन्न और प्रदर्शन-उन्मुख डिजाइन के साथ आएंगी। लग्जरी EV पोर्टफोलियो में इस कदम के साथ कंपनी एक बेहद महत्वाकांक्षी बदलाव की शुरुआत कर रही है। हालांकि, अमेरिका सहित अन्य बाजारों में EVs की घटती मांग के बीच जगुआर का यह फैसला काफी जोखिमभरा है।
आखिरी ICE मॉडल की अगले साल बंद हो जाएगी बिक्री
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने की दिशा में कार निर्माता अपने ICE मॉडल I-पेस और E-पेस अगले महीने बंद करने जा रही है। इससे पहले पोर्टफोलियो में F-टाइप, XE और XF सहित अन्य प्रमुख मॉडल्स को भी बंद कर दिया था। इससे F-पेस जगुआर के पोर्टफोलियो में आखिरी ICE मॉडल रह जाएगा, लेकिन वह भी 2025 की शुरुआत में बंद हो जाएगा। इसके बाद 2026 के मध्य तक EV के रूप में 2 साल बाद नया मॉडल शामिल होगा।