MG विंडसर EV की 3 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
JSW समूह और MG मोटर्स की साझेदारी में आज (11 सितंबर) भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन (CUV) विंडसर EV लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग और डिलीवरी तारीख का भी खुलासा कर दिया है। इस गाड़ी की बुकिंग नवरात्र स्थापना पर 3 अक्टूबर को खोली जाएगी और डिलीवरी दशहरे पर 12 अक्टूबर से होगी। MG विंडसर EV जल्द ही शोरूम्स में पहुंचेगी और 25 सितंबर से टेस्ट ड्राइव की शुरुआत होगी।
किराए पर ले सकेंगे बैटरी
MG विंडसर EV कंपनी की नई बैटरी एज सर्विस (BaS) प्रोग्राम के तहत पेश की जाने वाली पहली EV है, जो ग्राहक के लिए इसकी कीमत को कम करती है। इसके तहत ग्राहकों को बैटरी किराए पर लेने के लिए प्रति किलोमीटर 3.5 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इसके अलावा कार निर्माता पहली बार इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए एक साल की मुफ्त सार्वजनिक चार्जिंग के साथ आजीवन बैटरी वारंटी प्रदान कर रही है।
इतनी है विंडसर की कीमत
विंडसर EV को सिंगल मोटर और प्रिज्मीय सेल वाली 38kWh LFP बैटरी पैक के साथ उतारा है। यह सेटअप 134bhp की पावर और 200Nm टॉर्क पैदा करता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। विंडसर में 4 ड्राइविंग मोड- इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। इसे 45kW फास्ट चार्जर से बैटरी को 55 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।