त्योहारी सीजन ने हीरो के दोपहिया वाहनों की बढ़ा दी बिक्री, जानिए कितना हुआ इजाफा
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पिछले महीने के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के कारण बिक्री में सालाना 18.12 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने 6.79 लाख दाेपहिया वाहन बेचे हैं, जो अक्टूबर, 2023 में 5.74 लाख बिके थे। यह सितंबर में बेचे 6.37 लाख बाइक-स्कूटर से मासिक 6.6 फीसदी ज्यादा है। कुल बिक्री में से 6.57 लाख घरेलू बाजार में और 21,688 का निर्यात किया है।
पिछले महीने इतनी बिकीं बाइक
पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान कंपनी को 6.35 लाख ग्राहक मिले हैं। यह अक्टूबर, 2023 में बेची गई 5.29 लाख बाइक्स की तुलना में सालाना 20.11 फीसदी की वृद्धि काे दर्शाता है। कुल बिक्री में बाइक्स की हिस्सेदारी 93.62 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा अक्टूबर की बिक्री सितंबर की तुलना में मासिक आधार पर भी ज्यादा है। सितंबर में 5.57 लाख मोटरसाइकिल बिकीं, जो अक्टूबर के मुकाबला मासिक 6.40 फीसदी ज्यादा है।
स्कूटर की मासिक बिक्री में हुआ इजाफा
स्कूटर की बिक्री अक्टूबर 2023 में बेची गए 45,589 की तुलना में पिछले महीने 5.01 फीसदी गिरकर 43,304 रह गई। हालांकि, यह सितंबर में बिके 39,521 की तुलना में मासिक 9.57 फीसदी की वृद्धि है। कुल बिक्री में स्कूटर की हिस्सेदारी 6.20 फीसदी से बढ़कर 6.38 फीसदी हो गई हो गई। वित्त वर्ष 2025 में अब तक कुल 37.33 लाख दोपहिया वाहन बिके हैं, जो पिछले वित्त वर्ष में बिके 33.44 लाख से 11.66 फीसदी अधिक है।