MG विंडसर EV भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलने की उम्मीद
MG मोटर्स कल (11 सितंबर) भारतीय बाजार में विंडसर EV को लॉन्च करने जा रही है। कार निर्माता ने इसे इंटेलीजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) नाम दिया है और दावा किया है कि यह देश की पहली ऐसी गाड़ी होगी। कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर्स में दिलचस्प डिजाइन और अलग हटकर फीचर्स ने आगामी MG विंडसर EV को लेकर उत्सुकता पैदा कर दी है। आइये जानते हैं विंडसर EV का कैसा होगा डिजाइन और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।
सबसे हटकर होगा विंडसर का डिजाइन
विंडसर EV को एयरोग्लाइड डिजाइन में पेश किया जाएगा, यानि इसका लुक एक हवाई जहाज से मिलता-जुलता होगा। इसमें एक क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल के साथ फेसिया पर कनेक्टेड LED DRLs पट्टी और नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप है। साथ ही लेटेस्ट कार फ्लश डोर-हैंडल, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, प्रिंटेड एंटीना, ऑटो वाइपर और रियर डीफॉगर की सुविधा से लैस होगी। कार सेगमेंट में सबसे बड़े सनरूफ के साथ आएगी। यह फिक्स्ड ग्लास होगा, जिसे दूसरी सनरूफ की तरह खोला नहीं जा सकता।
ऐसा होगा गाड़ी का इंटीरियर
गाड़ी में ब्रांज इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम वाला केबिन होगा, जिसमें वुडन इंसर्ट के साथ सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, आरामदायक कुशनिंग वाली सीट्स होंगी। इसके साथ ही 135-डिग्री तक झुकने वाली पिछली सीट, 6-वे पावर ड्राइवर सीट और स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स मिलेगी। गाड़ी में आगे और पीछे आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट के साथ ऑटो AC, सभी पावर विंडो, पावर फोल्डिंग के साथ पावर मिरर और रियर पार्सल ट्रे, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल की सुविधा भी दी जाएगी।
इन सुविधाओं से लैस होगी विंडसर
यह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सबसे बड़ी 15.6-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ आएगी, जिसमें 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगा। यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, की-लैस स्टार्ट और एंट्री के साथ बूट में सबवूफर और वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, TPMS और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ऐसा हो सकता है बैटरी पैक
विंडसर को 50.6kWh बैटरी पैक और सिंगल-मोटर के साथ उतारा जा सकता है। यह सेटअप 136ps की पावर और 200Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंडोनेशिया-स्पेक में यह 460 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, जो भारतीय बाजार में अलग होगी। इसमें 37.9kWh बैटरी पैक का विकल्प भी मिलता है। ठंड़े मौसम में बेहतर रेंज के लिए इसकी बैटरी हीटिंग फंक्शन से लैस होगी। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।