लिगियर मायली इलेक्ट्रिक कार की भारत में चल रही टेस्टिंग, जानिए क्या मिलते हैं फीचर
क्या है खबर?
भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि कई विदेशी कंपनियों की निगाहें इस बाजार पर है।
अब फ्रांस की कार निर्माता कंपनी लिगियर भी भारतीय बाजार में दस्तक देने की योजना बना रही है।
हाल ही में कंपनी की लिगियर मायली कार को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह किफायती इलेक्ट्रिक कार भारत में MG कॉमेट EV को टक्कर देगी।
फीचर
ऐसा है इलेक्ट्रिक कार का लुक
लिगियर मायली 2 दरवाजे वाली एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें सामने गोलाकार LED DRL के साथ एक गोल हेडलैंप असेंबली और मस्कुलर फेसिया नजर आया है।
साइड प्रोफाइल में वेरिएंट के आधार पर 13-16 इंच के व्हील के साथ बड़े व्हील आर्च और बॉडी क्लैडिंग मिलती है। पिछले हिस्से में सिंगल ग्लास टेलगेट है।
केबिन में ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच की टचस्क्रीन, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ड्राइवर सीट, कॉर्नर AC वेंट जैसी सुविधाएं हैं।
रेंज
इलेक्ट्रिक कार कितनी देगी रेंज?
पावरट्रेन की बात करते हैं तो यह यूरोप में 3 बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें सबसे छोटा 4.14kWh बैटरी पैक है, जो 63 किलोमीटर रेंज के साथ आता है, जबकि 8.2kWh बैटरी 123 किलोमीटर रेंज देती है।
सबसे बड़ा 12.42kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 192 किलोमीटर तक ले जाता है। इसकी मोटर 5.6kWh का अधिकतम पावर और 10.4Nm का टॉर्क देती है।
लेटेस्ट कार की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।