टाटा की आगामी इलेक्ट्रिक SUVs में मिलेगा 4×4 वेरिएंट, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल
इलेक्ट्रिक कारों में अब ऑफ-रोड क्षमता वाली SUVs की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए कार निर्माता भी इसी तरह के मॉडल लाने पर ध्यान दे रही हैं। दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा मोटर्स जल्द ही 3 इलेक्ट्रिक SUVs पेश करने की योजना बना रही है। आगामी इलेक्ट्रिक SUVs को 4×4 वेरिएंट के साथ पेश किए जाने की संभावना है। आइए जानते हैं अगले साल टाटा के कौन-से मॉडल में 4×4 वेरिएंट मिलेगा।
हैरियर होगी पहली 4×4 इलेक्ट्रिक SUV
टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन का लुक और डैशबोर्ड लेआउट ICE मॉडल के समान होगा। इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल शामिल हैं। हैरियर EV ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। यह सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज देगी और शुरुआती कीमत लगभग 30 लाख रुपये होने की संभावना है।
ICE मॉडल के समान होगा सफारी EV का लुक
आगामी सफारी EV का डिजाइन अपने ICE मॉडल के साथ साझा करेगी, जिसमें अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स होंगे। साथ ही इंटीरियर भी उसी के समान होगा। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं होंगी। इस इलेक्ट्रिक कार में भी हैरियर EV के समान ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प होगा और लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने संभावना है।
सफारी और हैरियर जैसे होंगे सिएरा EV के फीचर
कार निर्माता अपनी लोकप्रिय रही टाटा सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन ला रही है, जो 2025 के अंत तक दस्तक देगी। सिएरा EV ड्यूल-मोटर और AWD सेटअप के साथ आएगी। इसे लगभग 60-80kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान कर सकती है, जिसमें अधिकांश फीचर्स हैरियर या सफारी से लिए जाएंगे। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।