Page Loader
मारुति की कारों की पिछले महीने कितनी हुई बिक्री? जानिए मॉडलवार आंकड़े 
मारुति अर्टिगा पिछले महीने कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति की कारों की पिछले महीने कितनी हुई बिक्री? जानिए मॉडलवार आंकड़े 

Oct 13, 2024
09:37 am

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी को पिछले महीने बिक्री में 3.88 फीसदी की सालाना गिरावट झेलनी पड़ी। इसके बावजूद उसकी एक गाड़ी सब पर भारी पड़ी है। मारुति सुजुकी अर्टिगा पिछले महीने ना केवल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है, बल्कि कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाला मॉडल था। मॉडलवार बिक्री आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने अर्टिगा को 17,441 ग्राहक मिले, जबकि इसकी तुलना में सितंबर, 2023 में 13,528 अर्टिगा बिकी थीं।

मारुति स्विफ्ट 

दूसरे पायदान पर रही स्विफ्ट 

नए अवतार में लॉन्च होने के बाद से मारुति सुजुकी स्विफ्ट हर महीने बिक्री में शानदार प्रदर्शन कर रही है। सितंबर में भी यह हैचबैक कंपनी की बिक्री सूची में दूसरे पायदान पर रही है। इसने सितंबर, 2023 की तुलना में सालाना 10.46 फीसदी की वृद्धि के साथ 16,241 की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में 14,703 बिकी थीं। तीसरे पायदान पर रही मारुति ब्रेजा की बिक्री मामूली 2.14 फीसदी बढ़कर 15,322 पर पहुंच गई।

गिरावट 

मारुति बलेनो की बिक्री में आई गिरावट 

पिछले महीने चौथे पायदान पर रही बलेनो की बिक्री में 22.40 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसकी बिक्री पिछले साल सितंबर की 18,417 से घटकर 14,292 रह गई। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सालाना 21.12 फीसदी की बढ़त के साथ पिछले साल की 11,455 की तुलना में 13,874 बिक्री के साथ 5वें नंबर पर रही। इनके अलावा वैगनआर (13,339), ईको (11,908), डिजायर (10,853), ग्रैंड विटारा (10,267) और अल्टो (8,655) बिक्री में क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रहीं।