पिछले महीने मारुति सुजुकी की कारों की हुई सर्वाधिक खरीद, जानिए शीर्ष-5 कंपनियों की बिक्री
दिवाली का त्योहार ऑटोमोबाइल बाजार के लिए भी बिक्री के लिहाज से खुशियां लेकर आया। कार निर्माता कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, कई दिग्गज कंपनियों ने शानदार बढ़त हासिल करने के साथ अब तक की सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है। कार बिक्री में मारुति सुजुकी सबसे शीर्ष पर रही है, जबकि दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर कंपनी दूसरे पायदान पर है। आइए जानते हैं पिछले महीने शीर्ष-5 कंपनियाें की बिक्री कैसी रही।
मारुति ने की अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री
मारुति सुजुकी अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) के साथ सबसे ऊपर है। इस दौरान कंपनी ने कुल 2.06 लाख से अधिक गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 1.99 लाख से सालाना 4 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने घरेलू बिक्री 1.59 लाख रही, जो अक्टूबर, 2023 में बिकीं 1.68 लाख से 5 फीसदी कम है। इस दौरान निर्यात 33,168 रहा है, जो पिछले साल 21,951 था।
हुंडई दूसरे पायदान पर कायम
अक्टूबर में कुल 70,078 कारों की बिक्री के साथ हुंडई दूसरे पायदान पर रही है, जिसने पिछले साल इसी महीने में बिकी 68,728 गाड़ियों की तुलना में 2 फीसदी बढ़त हासिल की है। एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर, 2023 में 55,128 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने घरेलू बिक्री मामूली बढ़कर 55,568 हो गई। इसमें निर्यात 6.7 फीसदी बढ़कर 14,510 हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13,600 था।
दिवाली पर महिंद्रा की SUVs का जलवा
महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछले महीने 55,571 कुल बिक्री के साथ भारतीय बाजार में तीसरे नंबर पर रही है। उसने अक्टूबर में घरेलू बाजार में 54,504 SUVs बेची हैं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 43,708 बिक्री के साथ सालाना 25 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान 1,067 गाड़ियां विदेशों में भेजी गई हैं। अक्टूबर में सभी वाहनों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 96,648 हो गई। इस दौरान 28,812 कमर्शियल वाहन घरेलू बाजार में बिके हैं।
टाटा ने पिछले महीने बेची इतनी गाड़ियां
चाैथे पायदान पर रही टाटा मोटर्स को पिछले महीने गाड़ियों की बिक्री में मामूली गिरावट झेलनी पड़ी है। इस दौरान कुल बिक्री पिछले साल की 48,637 से घटकर 48,423 पर आ गई है। इसी प्रकार घरेलू बाजार में बिक्री अक्टूबर, 2023 की 48,337 की तुलना में घटकर 48,131 रह गई। इस दौरान सभी वाहनों की बिक्री 82,682 रही है, जो पिछले साल 82,954 रही थी। इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री 34,259 रही, जो अक्टूबर, 2023 में 34,317 थी।
टोयोटा ने दर्ज की शानदार बढ़त
जापनी कार कंपनी टोयोटा 30,845 गाड़ियों की कुल बिक्री के साथ 5वें नंबर पर रही है, जिसने पिछले साल इसी महीने में बिकीं 21,879 गाड़ियों की तुलना में सालाना 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान घरेलू बिक्री 28,138 रही है, जबकि निर्यात 2,707 गाड़ियों का निर्यात किया गया। कंपनी ने अप्रैल-अक्टूबर के बीच 1.93 लाख गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.45 लाख से सालाना 33 प्रतिशत अधिक है।