यह है दुनिया की सबसे महंगी SUV, केबिन में मिलता है थिएटर जैसा अहसास
दुनियाभर में लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटि वाहनों (SUVs) का दबदबा बढ़ता जा रहा है। अब लोग लग्जरी सेडान या कूपे कारों की जगह बड़ी गाड़ियां खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। रोल्स रॉयस, बेंटले, कैडिलैक, पोर्शे जैसी कंपनियां वर्तमान में ऐसे ही महंगी लग्जरी SUVs पेश कर रही हैं, जो उद्याेगपतियों, क्रिकेटर, बॉलीवुड स्टार्स लेकर अन्य मशहूर हस्तियों का रूतबा बढ़ाती हैं। आइये जानते हैं 2024 में दुनिया की सबसे महंगी SUV कौन-सी है और इसकी खासियत क्या है।
इन लोगों के पास है यह सबसे महंगी SUV
दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी SUV ब्रिटिश कार निर्माता रोल्स रॉयस की कलिनन ब्लैक बैज है। यह रोल्स रॉयस कलिनन का स्पेशल एडिशन है। कलिनन ब्लैक बैज भारत में केवल 4 लाेगों के पास है, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, हैदराबाद के एक व्यवसायी नसीर खान, रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और उद्यमी व्रतिका गुप्ता शामिल हैं। पिछले महीने कलिनन ब्लैक बैज अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये है।
आकर्षक लुक में आती है कलिनन ब्लैक बैज
रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज मानक मॉडल का एक बोल्ड और स्पोर्टी वर्जन है, जो ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है, जिन्हें भीड़ में अपनी गाड़ी सबसे अलग दिखाने का शौक है। डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक बैज लोगो, कंट्रास्ट शेड के साथ पॉलिश ग्रिल वैन, 7-स्पोक 23-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और डार्क विंडो सराउंड हैं। कार में नई LED DRLs, नए हेडलैंप के साथ पिछले हिस्से को मिरर फिनिश स्टेनलैस स्टील के साथ बनाया है।
आकर्षक है गाड़ी का केबिन
लग्जरी कार का इंटीरियर किसी महल से कम नहीं लगता, जिसमें डैशबोर्ड में फुल-लेंथ ग्लास पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नेवी-ब्लू लेदर की सीट्स, फोर्ज येलो मोनोग्राम, ब्लैक बैज क्लॉक और चमकदार ट्रेड प्लेट्स हैं। गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12-इंच का HD ड्यूल-स्क्रीन सेटअप लगाया गया है। इसके अलावा संगीत प्रेमियों के लिए इसमें 18-स्पीकर के साथ 18 चैनल वाला 1400-वॉट का साउंड सिस्टम दिया है।
पिकनिक टेबल से लेकर फ्रिज की भी है सुविधा
कलिनन ब्लैक बैज कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस है, जिसमें वाई-फाई हॉटस्पॉट कनेक्शन, ब्लूटूथ के जरिए रियर सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ने का विकल्प दिया है। इसके अलावा रियर थिएटर कंफिगरेशन के साथ हर स्क्रीन के लिए अलग से स्ट्रीमिंग जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए हैं। इसमें लॉन्ज सीटिंग, स्मोकर पैकेज, पिकनिक टेबल्स और रेफ्रिजरेटर जैसी सुविधाएं भी हैं। सुरक्षा के लिए एक्टिव क्रूज कंट्रोल, पेडेस्ट्रियन के साथ नाइट विजन, पार्क असिस्ट जैसे ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम हैं।
दमदार है गाड़ी का पावरट्रेन
SUV में 6.75-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 600bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.90 सेकेंड का समय लेती है। कार निर्माता इस गाड़ी के साथ कस्टमाइजेशन का विकल्प भी देती है, जिससे खरीदार इसमें अपनी पसंद के हिसाब से बदलाव भी करवा सकते हैं।