आपको भी है अपनी कार से प्यार, तो दिवाली पर ऐसे करें सुरक्षा
देश में दिवाली का माहौल लगभग दिखने लगा है। इस दौरान धूम-धड़ाका ना हो ऐसा कैसे हो सकता है और आतिशबाजी का उत्साह चरम पर होगा। कई बार लोग पटाखे चलाते समय आस-पास के माहौल को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कई बार घातक परिणाम हो जाते हैं। पटाखे से निकली छोटी-सी चिंगारी आपकी चमचमाती लाखों की कार को मिनटों में स्वाहा कर सकती है। आइये जानते हैं आग जनित हासदों से कार को बचाने के लिए क्या उपाय करें।
कवर से ढककर रखना पड़ सकता है भारी
बॉडी कवर से ढककर रखना कार को सुरक्षित रखता है, लेकिन दिवाली के दौरान यह नुकसान का कारण बन सकता है। इसका कारण है कि ये कवर कपड़े या प्लास्टिक जैसे ज्वलशील पदार्थ के बने होते हैं, जो पटाखे की चिंगारी से तुरंत आग पकड़ लेता है। इस दौरान गाड़ी को खुले में पार्क करने से बचें और पूरी तरह से बंद पार्किंग में खड़ी करें। अगर, खुले में खड़ी करनी पड़े तो भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रखें।
खिड़की-दरवाजे रखें बंद
कार को पार्क करते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें कि सनरूफ, दरवाजे और खिड़कियों अच्छे से बंद हैं। क्योंकि, पटाखे की चिंगारी खुले हिस्सों से केबिन में पहुंचकर आग लगने का कारण बन सकती है। इसके अलावा कार में एक छोटा अग्निशामक यंत्र रखना चाहिए, जो आपात स्थिति में आग बुझाने के काम आएगा। गाड़ी चलाते समय भी खिड़कियों और सनरूफ को बंद रखना आतिशबाजी जनित हादसे और वातावरण में फैली प्रदूषित हवा से आपको बचाता है।