Page Loader
कार में ये एक्सेसरीज लगाना है खतरनाक, भूलकर भी ना करें इस्‍तेमाल
कार में कुछ एक्सेसरीज दुर्घटना का कारण बन सकती हैं (तस्वीर: एक्स/@babiesryou)

कार में ये एक्सेसरीज लगाना है खतरनाक, भूलकर भी ना करें इस्‍तेमाल

Jun 14, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

अक्सर लोग अपनी कार को अलग बनाने के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई ना कोई एक्सेसरीज लगवाते रहते हैं। हालांकि, उन्हें यह पता नहीं होता कि इनमें से कुछ खतरनाक भी हो सकते हैं। ये एक्सेसरीज दुर्घटना के दौरान उनकी जान को जोखिम में डाल सकती हैं। इसलिए एक्सेसरीज लगवाने से पहले पूरा विचार कर लेना चाहिए, क्योंकि पैसा खर्च होने के अलावा ये नुकसानदेह भी हैं। आइये जानते हैं वे कौनसी गैर-जरूरी एक्सेसरीज हैं, जो खतरनाक होती हैं।

फ्लोर मैट 

नहीं लगवाएं खराब गुणवत्ता वाला फ्लोर मैट 

कई लोग कार में नया फ्लोर मैट लगवाते हैं, लेकिन गुणवत्ता खराब होने पर यह फिट नहीं बैठता। इससे यह एक्सीलेटर, ब्रेक पेडल या क्लच पेडल में फंसकर दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्टीयरिंग व्हील को आकर्षक बनाने के लिए कवर लगवाया जाता है, लेकिन गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर स्टीयरिंग से आपका हाथ फिसल सकता है। इसके अलावा धूप से बचने के लिए खिड़कियों पर पर्दे लगाना भी ठीक नहीं रहता।

ओवरहेड वीडियो प्लेयर 

ओवरहेड वीडियो प्लेयर लगवाने से बचें 

कारों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए ओवरहेड वीडियो प्लेयर लगवाने का भी शौक होता है, लेकिन यह ड्राइवर का ध्यान भटका सकता है। अधिकांश फैक्टरी-फिटेड वीडियो प्लेयर वीडियो तब ही चलाते हैं, जब आपकी कार सड़क पर नहीं दौड़ रही होती है। साथ ही ज्यादा चमकदार या रंगीन हेडलाइट लगवाना भी दुर्घटना को न्यौता देती हैं। इसके अलावा डेशबोर्ड पर लगी एक्सेसरीज और फ्रंट में डेकोरेटिव हैंगिंग एक्सेसरीज दुर्घटना के समय आपको चोटिल कर सकती हैं।