क्या किआ EV6 को टक्कर दे पाएगी हुंडई की आने वाली आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक?
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखते हुए किआ मोटर्स ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर EV6 को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में लाया गया है। वहीं, हुंडई भी अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च करने की तयारी कर रही है। दोनों ही गाड़ियां हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाई गयीं हैं। इसलिए लोगों का मानना है कि ये एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देंगी।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
डिजाइन की बात करें तो किआ EV6 में मस्कुलर बोनट के साथ 'डिजिटल टाइगर फेस', स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक्ड विंडशील्ड है। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। वहीं, हुंडई आयोनिक-5 में SUV में शार्प लाइन और छिपी हुई LED टेललाइट के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक वी-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) भी मिलेगा।
EV6 में है ज्यादा पावरफुल मोटर
EV6 की बात करें तो एंट्री लेवल ट्रिम्स में 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह सेटअप 229bhp की पावर और 349Nm पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। यह कार मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। आयोनिक-5 में बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसका बेस वर्जन 165bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों ही गाड़ियों में आपको 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों गाड़ियों में 8 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS), EBS, स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), मल्टी कोलिजन ब्रेक-असिस्ट (MCBA), पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दोनों गाड़ियों को मिल चुकी है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
आयोनिक-5 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुके हैं, जिसका मतलब है यह इलेक्ट्रिक कार सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है। कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 38 में से 33.8 अंक, जबकि बच्चों के लिए 49 में से 42.6 अंक हासिल किए हैं। किआ EV6 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। गौरतलब है कि कंपनी भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार की महज 100 यूनिट्स ही बेचेगी।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में EV6 के GT लाइन' की कीमत 59.95 लाख और AWD की 64.95 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। हुंडई ऑल-इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-5 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है और इसकी जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। हालांकि, भारत में इसे 40 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला टेस्ला की मॉडल-3 और मॉडल-Y, फोर्ड मस्टैंग मेक-E और फॉक्सवैगन ID कार से होगा।