किआ कैरेंस की तुलना में कितनी दमदार है नई मारुति अर्टिगा, पढ़िए इनमें तुलना
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी अपडेटेड अर्टिगा कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन में बदलाव किया है और इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है।
MPV सेगमेंट में इस कार का मुकाबला कुछ महीने पहले लॉन्च हुई किआ कैरेंस से होगा।
अगर आप भी इनमें से किसी एक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इन दो दमदार गाड़ियों के फीचर्स और कीमत में तुलना लेकर आए हैं।
डिजाइन
लुक के मामले में ज्यादा आकर्षक है किआ कैरेंस
डिजाइन की बात करें तो दोनों गाड़ियों का लुक बेहद आकर्षक है, लेकिन किआ कैरेंस अधिक प्रीमियम दिखती है।
किआ कैरेंस में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVM पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं।
दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी अर्टिगा में 15-इंच के अलॉय व्हील एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, बम्पर पर फॉग लैंप, LED लाइटिंग और एक पावर एंटीना दिया गया है।
इंजन
किस कार का इंजन है ज्यादा पॉवरफुल?
मारुति ने अपनी अर्टिगा कार में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है। इसकी तुलना में कैरेंस MPV को 1.4 लीटर और 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, जो क्रमशः 140bhp और 115bhp की पावर जनरेट करते हैं।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही गाड़ियों के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इनमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।
केबिन
कैसा है इनका केबिन?
कैरेंस के प्रीमियम वेरिएंट में इंटीरियर में सेमी लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक और बेज रंग में डुअल टोन कलर स्कीम, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्म रेस्ट, दूसरी पंक्ति में 60:0 स्प्लिट सीटिंग और तीसरी पंक्ति में 50:50 स्प्लिट सीट्स दिखाई देंगी।
वहीं, मारुति सुजुकी अर्टिगा में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, 50:50 स्प्लिट सीट्स और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
किआ कैरेंस में नए कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7.5 इंच का LCD क्लस्टर, पांच USB टाइप-C पोर्ट्स, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
बता दें कि अर्टिगा में ऐपल कारप्ले और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंफोटेनमेंट कंसोल, दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा कार के बेस LXI (पेट्रोल) मॉडल को 8.35 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग ZXI AT ट्रिम को कीमत 12.79 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में लॉन्च किया गया है।
दूसरी तरफ, किआ कैरेंस को 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 16.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे कुल 15 ट्रिम्स में लॉन्च किया है।