
हुंडई अल्काजार का टॉप वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स
क्या है खबर?
हुंडई ने अपनी अल्काजार SUV के टॉप वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।
यह 7-सीटर ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट सिग्नेचर (O) है, जिसमें कई लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लीक हुई जानकारी से इसकी लॉन्चिंग के बारे में पता चला है।
वहीं, कुछ दिन पहले कंपनी ने इसके बेस मॉडल प्रेस्टीज और प्रेस्टीज (O) छह सीटर पेट्रोल वेरिएंट बंद करने का निर्णय भी लिया था।
फीचर्स
टॉप वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर्स
अल्काजार का टॉप वेरिएंट होने के कारण सिग्नेचर (O) वेरिएंट एक फुली-फीचर लोडेड SUV है।
यह 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाओं से लैस है।
अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
वेरिएंट्स
कुल आठ वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है अल्काजार
अल्काजार के दो वेरिएंट्स बंद होने के बाद पेट्रोल मॉडल में प्रेस्टीज वेरिएंट केवल सात सीटर विकल्प के रूप में मिलती है, जबकि डीजल मॉडल में इसका छह सीटर और सात सीटर मॉडल मौजूद है।
दूसरी तरफ प्लेटिनम वेरिएंट अब पेट्रोल मॉडल के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के लिए बेस वेरिएंट होगा।
इस तरह अल्काजार कुल आठ वेरिएंट्स-प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम, प्लेटिनम (O), सिग्नेचर, सिग्नेचर (O), सिग्नेचर डुअल टोन, और सिग्नेचर (O) डुअल टोन में उपलब्ध है।
इंजन
अल्काजार में हैं पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प
नई अल्काजार सिग्नेचर (O) 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 159bhp और 192Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीजल मोटर भी है जो 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं।
पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक इंजन क्रमशः 14.5 किमी प्रति लीटर और 14.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
कीमत
इस कीमत पर हुई है लॉन्च
हुंडई अल्काजार की कीमतें फिलहाल 16.30 लाख रुपये से 24.96 लाख रुपये के बीच हैं। जहां पेट्रोल मॉडल की कीमत 16.30 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये तक है, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये से 20.14 लाख रुपये के बीच है।
इसके टॉप वेरिएंट को 24.96 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
सात सीटर SUV सेगमेंट में इसकी प्रतिद्वंदी MG हेक्टर, महिंद्रा XUV500 और टाटा सफारी है।