स्कोडा स्लाविया में तुलना में कितनी दमदार है होंडा सिटी हाइब्रिड? पढ़िए इनमें तुलना
होंडा (Honda) ने अपनी नई सिटी e:HEV हाइब्रिड (City Hybrid) कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ-साथ होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आई है। स्कोडा (Skoda) ने भी अपनी स्लाविया (Slavia) सेडान को इसी साल भारत में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान से होगा। आइए, जानते हैं इन दोनों गाड़ियों में से कौन सी कार बेहतर है।
कैसा है कार का डिजाइन?
स्कोडा की कुशाक के बाद स्लाविया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी है। यह एक मिड साइज सेडान कार है, जो मौजूदा रैपिड कार से बड़ी है। साथ ही इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। होंडा सिटी हाइब्रिड में स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, तराशा हुआ हुड, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। लुक के मामले में दोनों ही गाड़ियां बेहद आकर्षक दिखती हैं।
पावरफुल है स्लाविया का इंजन
स्कोडा स्लाविया को दो पेट्रोल इंजन विकल्प में लाया गया है, पहला 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है। जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा, 1.5 लीटर TSI इंजन है, जो 148bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, होंडा सिटी हाइब्रिड कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर वाला नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98hp की पावर 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
ज्यादा माइलेज देगी होंडा सिटी हाइब्रिड
माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में स्कोडा स्लाविया 18 से 20 किलोमीटर चलने में सक्षम है। वहीं, हाइब्रिड तकनीक के साथ सिटी 26.5 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करेगी।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
स्लाविया में कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ा गया है और अतिरिक्त फीचर्स के रूप में सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर इसके केबिन को और शानदार बनाते हैं। होंडा सिटी हाइब्रिड में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में मिरर लिंक सहित नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
कितनी सुरक्षित हैं दोनों गाड़ियां?
स्कोडा स्लाविया में मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ कार के केबिन में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें पांच लोगों की बैठने की जगह होगी। वहीं, होंडा सिटी हाइब्रिड हाइब्रिड में भी 5-सीटर बड़ा केबिन मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों ही गाड़ियों में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इनकी कीमत?
स्कोडा की नई स्लाविया को भारत में 10.69 लाख रुपये में उपलब्ध है जो कि टॉप मॉडल के लिए 13.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, दूसरी तरफ होंडा सिटी हाइब्रिड की शुरूआती कीमत 19.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।