भारत में स्पॉट हुई हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला मॉडल्स को देगी टक्कर
कार निर्माता कंपनी हुंडई की फुली इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है। आयोनिक-5 के एक मॉडल को चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है, पर अनुमान है कि यह अगले साल तक लॉन्च हो जाएगी। इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को इसी साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और भारत में इसे एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।
स्पाई शॉट में दिखी गाड़ी की झलक
भारत में टेस्टिंग के दौरान इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 बिना कैमोफ्लेज के नजर आई, जिससे इस SUV का बेहद फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिला। SUV की शार्प लाइन और छिपी हुई LED टेललाइट इसे काफी शानदार लुक देते है। आयोनिक-5 को हुंडई के क्लैमशेल हुड से लैस किया गया है, जिसमें फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक वी-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी शामिल किया गया है।
शानदार हैं केबिन फीचर्स
आयोनिक-5 के केबिन के लिए एक लिविंग स्पेस थीम को रखा गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजेस्टेबल फ्रंट सीट और एक घूमने वाला सेंटर कंसोल है। यह कंसोल 140mm तक पीछे की ओर स्लाइड कर सकता है। हुंडई ने आगे की सीटों की मोटाई 30 प्रतिशत कम कर दी है, जिससे दूसरी पंक्ति में बैठने वालों के लिए अधिक जगह उपलब्ध हो गई है। SUV के ऑटो फ्लश-फिटिंग हैंडल और दरवाजों पर बनने वाला जेड पैटर्न काफी शानदार है।
इको-फ्रेंडली चीजों से बना है कार का केबिन
इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-5 के पूरे केबिन को इको-फ्रेंडली चीजों से बनाया गया है। इसमें प्लास्टिक की चीजों के लिए रिसाइकल की जा सकने वाली बोतलें, पौधों से बने धागे या ऊन के धागे का इस्तेमाल किया गया है। कार की सीटों के लिए लगने वाले लेदर के लिए भी पौधों से बनने वाले इको-प्रोसेस्ड लेदर का इस्तेमाल किया गया है। केबिन के पेंट के लिए पौधों के एक्सट्रैक्ट के साथ बायो पेंट बनाया गया है।
दो बैटरी विकल्प में आती है आयोनिक-5
आयोनिक-5 को हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। यह कार 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी विकल्प के साथ आती है, जो 301bhp की पावर और 605Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह SUV 481 किमी तक की टॉप रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 185 किमी प्रति घंटा है। वहीं, कार को इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
कीमत और उपलब्धता
हुंडई ऑल-इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-5 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है और इसकी जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। वहीं, भारत में इसका मुकाबला टेस्ला की मॉडल-3 और मॉडल-Y, फोर्ड मस्टैंग मेक-E और फॉक्सवैगन ID कार से होगा।