अगले साल आ सकती है हुंडई की न्यू जनरेशन टक्सन SUV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
हुंडई ने अपनी आगामी टक्सन SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे कंपनी के चेन्नई प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह अगले साल मध्य तक भारत में लॉन्च हो सकती है। आपको बता दें कि हुंडई टक्सन को 2020 में ग्लोबल मार्केट में लाया गया था और भारत में इसी साल जनवरी में टक्सन N-लाइन से पर्दा उठाया गया था। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
मिलेगा 10.25 इंच का डिस्प्ले
नई 2022 हुंडई टक्सन के इंटीरियर के फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें 10.25 इंच का डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटीग्रेशन, दो डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। वहीं, एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो AC, हीटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और होने की उम्मीद है।
नए डिजाइन बिट्स के साथ आएगी टक्सन
हुंडई की स्पॉट की गई गाड़ी चौथी पीढ़ी की टक्सन है जिसमें इसके पहले जेनरेशन में मौजूद ग्रेसफुल लुक्स को नए डिजाइन बिट्स के साथ बदल दिया गया है। हालांकि, यह पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी, फिर भी उभरी हुई फ्रंट विंडशील्ड, 18-इंच ड्यूल-टोन व्हील्स के साथ स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, स्लोपिंग रूफलाइन और शार्पर बॉडी पैनल देखा जा सकता है। नई हुंडई टक्सन 2022 में एक पैरामीट्रिक ग्रिल और फ्रंट बंपर में ट्रायंगल हेडलैम्प भी है।
तीन इंजन विकल्पों में आ सकती है टक्सन
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चौथी पीढ़ी की टक्सन को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 156PS की पावर और 192Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर है, जो 180PS की पावर और 265Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, तीसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन है जो 186PS पावर के साथ 417Nm टॉर्क देता है। उम्मीद है कि भारत में भी ये इंजन विकल्प आ सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
2022 हुंडई फोर्थ जेनरेशन टक्सन की कीमत की जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। वहीं, इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल 22.69 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में इसका मुकाबला सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस और जीप कंपास से होगा।