
किआ सोनेट का एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, चार कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
किआ इंडिया ने अपने सोनेट मॉडल के एक साल पूरा होने पर इसकी सफलता को याद करते हुए इसका एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है।
यह एनिवर्सरी एडिशन चार कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्टील सिल्वर और ग्रेविटी ग्रे में पेश किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने अपने सेल्टोस मॉडल के एक साल पूरे होने पर इसका एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था।
तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
एक्सटिरीयर
कार को मिला है विशेष एनिवर्सरी एडिशन लोगो
किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन किआ की सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल के साथ आता है जिसमें हॉट-स्टैम्प्ड टेंजेरीन एक्सेंट है।
इसमें टेंजेरीन ऑरेंज एक्सेंट के साथ एक फ्रंट स्किड प्लेट और एक विशेष एनिवर्सरी एडिशन लोगो भी है।
स्पेशल लुक के लिए कार में साइड डोर गार्निश और सेंटर व्हील कैप जोड़े गए हैं।
आपको बता दें कि सेल्टोस की तरह ही सोनेट का एनिवर्सरी एडिशन मिड-स्पेक HTX ट्रिम पर आधारित है, जिसे मार्च 2022 तक सीमित समय के लिए बेचा जाएगा।
इंटीरियर
सोनेट एनिवर्सरी एडिशन में मिलेंगे ये फीचर्स
किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आता है, जिसमें सोनेट के KTX ट्रिम के सामन फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
साथ ही फीचर्स के तौर पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट दिए गए हैं।
इंजन
दो इंजन विकल्पों में आई है कार
एनिवर्सरी एडिशन को दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन है और दूसरा 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन है।
डीजल इंजन 99bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है और ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
जानकारी
ये है कीमत
किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.79 लाख रुपये हैं, जबकि पेट्रोल टर्बो DTC वेरिएंट 11.49 लाख रुपये में आता है। दूसरी तरफ डीजल MT वेरिएंट की कीमत 11.09 लाख रुपये हैं। वहीं, डीजल AMT वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये हैं।