Page Loader
भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 बाइक, कीमत 19.19 लाख रुपये
भारत में लॉन्च हुई नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 (तस्वीर: ट्रायम्फ)

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 बाइक, कीमत 19.19 लाख रुपये

लेखन अविनाश
May 24, 2022
12:34 pm

क्या है खबर?

ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ ने भारत में अपनी 2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 बाइक लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ सालों में कंपनी की टाइगर बाइक भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हुई है। भारतीय बाजार में इसे कुल चार ट्रिम्स में लाया गया है। इसमें 1160cc का लिक्विड कूल इंजन दिया गया है। ट्रायम्फ की टाइगर बाइक्स अपनी बेहतरीन फीचर्स और ऑफ-रोडिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। आइए, इसके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है बाइक का डिजाइन?

बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, अप-वर्ड एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-स्टाइल सीट और ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन दिए गए हैं। बाइक में फुल-LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्पोक व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक का व्हीलबेस छोटा है और मौजूदा मॉडल की तुलना में इसका वजन 25 किलोग्राम कम है।

इंजन

पॉवरफुल 1160cc इंजन के साथ आई है बाइक

कंपनी का कहना है कि उसने अधिक पावर आउटपुट देने के लिए इंजन में थोड़ा बदलाव किया गया है। ट्रायम्फ टाइगर 1200 भी उसी इंजन द्वारा संचालित होगी, जो स्पीड ट्रिपल 1200 बाइक में उपलब्ध है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1160cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। आपको बता दें कि यह इंजन 150Ps की पॉवर और 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स

बाइक के बेहतर संचालन के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रायम्फ स्पीड ट्विन बाइक में डुअल-चैनल ABS दिए गए है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड- रेन, रोड और एडवेंचर के साथ क्रूज कंट्रोल मिलेंगे। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। ट्रायम्फ की टाइगर बाइक्स अपनी बेहतरीन फीचर्स और ऑफ-रोडिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

वेरिएंट

कुल चार ट्रिम्स में आई है यह बाइक

बाइक को दो वेरिएंट टाइगर 1200 GT और टाइगर 1200 रैली में लॉन्च किया गया है। टाइगर 1200 GT में दो मॉडल- टाइगर 1200 GT प्रो और टाइगर 1200 GT एक्सप्लोरर शामिल हैं। दूसरी तरफ टाइगर 1200 रैली को दो मॉडल टाइगर 1200 रैली प्रो और टाइगर 1200 रैली एक्सप्लोरर में लॉन्च किया गया है। इसमें तीन रंगों- स्नोडोनिया व्हाइट, सैफायर ब्लैक और मैट खाकी के विकल्प भी दिए गए हैं।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत?

भारतीय बाजार में नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 बाइक को 19.19 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही कंपनी इस बाइक पर तीन साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स लिमिटेड की स्थापना 1983 में जॉन ब्लर ने की थी। कंपनी का मुख्यालय इंग्लैंड में है। वर्तमान में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल यूनाइटेड किंगडम (UK) की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता है और रोडस्टर, सुपरस्पोर्ट्स और टाइगर जैसी बेहतरीन बाइक्स बेचती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में अपनी रॉकेट 3R और रॉकेट 3 GT का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना भी बना रही है।