ओलंपिक 2024 में हो सकता है इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का इस्तेमाल, जल्द शुरू होगी टेस्टिंग

2024 के समर ओलंपिक में यात्रियों के आने-जाने के लिए फ्रांस आने वाले महीनों में पेरिस के बाहर एक स्थान पर इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियों की टेस्टिंग शुरू करेगा। एयरोपोर्ट्स डी पेरिस के अनुसार, एक रूट पेरिस-चार्ल्स डी गॉल और ले बॉर्गेट एयरपोर्ट्स को जोड़ेगा, जबकि दूसरा रूट राजधानी के दक्षिण-पश्चिम में दो नगरों को जोड़ेगा। इस साल की शुरुआत में पोंटोआइस कॉर्मि एन वेक्सिन हब का टेस्टिंग लैंडिंग और टेकऑफ जोन के रूप में किया गया था।
फ्रांस सिविल एविएशन अथॉरिटी (FCAA) के साथ वोलोकॉप्टर GMBH, एयरबस SI, वर्टिकल एयरोस्पेस ग्रुप लिमिटेड (VAGL), लिलियम NV और जॉबी एविएशन जैसी एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनियां भी इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेंगी। प्रोजेक्ट में काम करने वाली ब्रिटेन की वर्टिकल एयरोस्पेस और जर्मनी की वोलोकॉप्टर उन यूरोपीयन कंपनियों में से हैं जो लिलियम जैसी दिग्गज एयरक्राफ्ट मेकर जितने आर्डर प्राप्त कर रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस प्रोजेक्ट के लिए खूब मेहनत की जा रही है।
इलेक्ट्रिकली वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (VTOLs) तकनीक एयरक्राफ्ट में तेजी से एक नए ट्रांसपोर्ट मार्केट के रूप में उभर रहे हैं और इसे बनाने वाली कई कंपनियां इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियों से जुड़े प्रोजेक्ट को बनाने के लिए करोड़ो रुपये निवेश कर रही हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म अर्बन-एयरपोर्ट और हुंडई मोटर कंपनी भी मिलकर यूनाइटेड किंगडम (UK) अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में फ्लाइंग टैक्सी हब बना रही हैं। इनका टारगेट अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के कोवेंट्री में अपनी पहली साइट खोलने का है। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला फ्लाइंग टैक्सी हब होगा जिसका इस्तेमाल लोग एक जगह से दूसरी जगह उड़कर जाने के लिए कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो रोम भी इसपर काम कर रहा है और आने वाले दो सालों में उड़ने वाली टैक्सियों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि देश का टारगेट 2024 में रोम के फ्लुमिसिनो एयरपोर्ट से अपनी पहली उड़ान शुरू करना है। वोलोकॉप्टर इसके लिए फ्लाइंग टैक्सी ऑफर करेगा और अगर एयरपोर्ट अथॉरिटी सहमत हुई तो हर कोई इसमें सवारी कर सकता है।