इसी साल भारत में दस्तक देगी हुंडई की धाकड़ इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5, मिलेगी जबरदस्त रेंज
क्या है खबर?
हुंडई की फुली इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई इसी साल भारत में अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को उतारने की तैयारी कर रही है। इसकी टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है।
आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और भारत में इसे एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है।
फीचर्स
वी-शेप डिजाइन के साथ आएगी आयोनिक-5
भारत में इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है।
फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में एक नये डैशबोर्ड के साथ एक ग्रे इंटीरियर है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
SUV में शार्प लाइन और छिपी हुई LED टेललाइट के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक वी-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी शामिल किया गया है।
बैटरी रेंज
जबरदस्त है कार की बैटरी रेंज
आयोनिक-5 को हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है।
यह कार 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी विकल्प के साथ आती है।
ड्राइविंग रेंज की बात करें तो आयोनिक-5 में जबरदस्त रेंज दी गई है। यह SUV 481 किमी तक की टॉप रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 185 किमी प्रति घंटा है।
कार को इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
विकल्प
मोटर चुनने का मिलेगा विकल्प
आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को सिंगल-मोटर या डुअल-मोटर वर्जन चुनने का विकल्प मिलेगा।
इसका बेस वर्जन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो पिछले पहियों को चलाती है। इसका आउटपुट 165bhp और 350Nm है और 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
वहीं, टॉप-स्पेक डुअल-मोटर वर्जन है जो 298bhp की पावर और 605Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक पहुंचने का दावा भी किया जाता है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
हुंडई ऑल-इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-5 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है और इसकी जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। भारत में इसका मुकाबला टेस्ला की मॉडल-3 और मॉडल-Y, फोर्ड मस्टैंग मेक-E और फॉक्सवैगन ID कार से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे सुरक्षित कारों में से है आयोनिक-5
आयोनिक-5 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुके हैं, जिसका मतलब है यह इलेक्ट्रिक कार सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।
आयोनिक-5 ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 38 में से 33.8 अंक, जबकि बच्चों के लिए 49 में से 42.6 अंक हासिल किये।
कुल सुरक्षा के मामले में कार ने 72 संभावित अंकों में से 34.4 अंक और वहीं केबिन में मौजूद लोगों की सुरक्षा में 16 में से 14.2 अंक मिले हैं।