हुंडई i-10 से लेकर टाटा नेक्सन तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती 5 डीजल कारें
क्या है खबर?
देश के कुछ राज्यों में डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है, लेकिन अभी भी ऐसे उपभोक्ता हैं जो डीजल कारें पसंद करते हैं।
अच्छी पावर और माइलेज के साथ-साथ डीजल कारें अपने जबरदस्त बॉटम-एंड टॉर्क के कारण ड्राइविंग का बढ़िया अनुभव देती हैं। डीजल कारें अधिक यात्रा करने वाले लोगों के उपयुक्त होती हैं।
यहां सबसे सस्ती और शानदार फीचर्स वाली पांच डीजल कारों की सूची दी गई है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।
#1
हुंडई ग्रैंड i-10 NIOS
हुंडई ग्रैंड i-10 NIOS वर्तमान में आधुनिक फीचर्स के साथ भारत की सबसे सस्ती और बेहतरीन शहरी हैचबैक डीजल कार है।
इसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन है जो 73.75bhp की पावर और 190Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प हैं।
यह 25.1 किलोमीटर/लीटर की दक्षता के साथ अपने सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज वाली हैचबैक कार है।
इसकी कीमत 7.22 से 8.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है।
#2
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है।
यह कार ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप और कई अन्य सुविधाओं से लैस है।
अल्ट्रोज में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 88.78bhp की पावर और 200Nm का टार्क देता है।
कंपनी का दावा है कि यह 25.11 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है।
इसकी कीमत 7.42 से 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
#3
हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा ग्रैंड i-10 NIOS हैचबैक का सेडान वेरिएंट है। यह ग्रैंड i-10 NIOS की तुलना में अधिक बूट स्पेस के साथ आती है जिसकी वजह से यह एक शानदार फैमिली कार है।
इसमें ग्रैंड i-10 NIOS के सभी फीचर्स के अलावा क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं। ऑरा में वही 1.2 लीटर डीजल इंजन है जो ग्रैंड i-10 NIOS में है।
इसकी कीमत 7.97 से 9.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है।
#4
हुंडई i-20
हुंडई i-20 एक स्टाइलिश और फीचर से भरपूर प्रीमियम हैचबैक है।
इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, सनरूफ और कई अन्य सुविधाएं है।
i-20 में 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 98.63bhp की पीक पावर और 240Nm का टार्क देता है। हालांकि, यह सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
यह 25.2 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है।
इसकी कीमत 8.29 से 10.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है।
#5
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है।
टाटा नेक्सन ऑटो हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल (TC) जैसी सुविधाओं से लैस है।
नेक्सन में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन आता है जो 108bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा, 6-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
इसकी कीमत 8.60 से 13.90 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में कम चक्कर पर अधिक टॉर्क पैदा करते हैं। टॉर्क एक कार की 'इंन्सटेंट ताकत' को दर्शाता है। जितना अधिक टॉर्क, कार में उतनी ही अधिक इंन्सटेंट पुलिंग पावर होगी। टॉर्क का प्राथमिक उपयोग कार को गति देना है।