
ओला कर रही सुपरफास्ट डिलीवरी, मात्र 24 घंटे में ग्राहकों को मिल रहे स्कूटर
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार से अपने स्कूटरों की खरीद विंडो के माध्यम से शुरू की थी और अब ग्राहकों को मात्र 24 घंटे के भीतर ही स्कूटरों की डिलीवरी दे रही है।
ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है।
कंपनी ने स्कूटरों के बिक्री की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा है, ताकि डीलरशिप की भूमिका को खत्म किया जा सके, इसलिए कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल कर रही है।
ट्वीट
भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में यह लिखा
इस बारे में ट्वीट करते हुए भाविश अग्रवाल ने लिखा, 'खरीद से अब 24 घंटे से कम समय में स्कूटरों की डिलीवरी हो रही है। इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक की टीम को शुभकामनाएं। अधिकांश ब्रांड जहां स्कूटर के लिए महीनों का इंतजार करवा रहे हैं, वहीं ओला मात्र 24 घंटे में डिलीवरी कर रही है।'
बता दें कि ओला ने अपने स्कूटरों को अपडेट किया है और इनके दामों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।
लुक
कैसा है ओला स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है।
इसमें फुल-LED इल्यूमिनेशन और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो वॉयस कंट्रोल और कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए सपोर्ट करता है।
टू-व्हीलर को 10 रंगों के विकल्प में पेश किया गया था। साथ ही इसमें 12-इंच का एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स दिया गया है।
फीचर्स
स्मार्ट स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 प्रो में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है।
इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में ओला S1 स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये थी। हालांकि, मूल्य वृद्धि के बाद ओला S1 स्कूटर की कीमत 1.1 लाख रुपये और S1 प्रो की कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
स्कूटर रिकॉल
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में एक के बाद एक आग लगने की कई घटना सामने आई है, जिसके बाद निर्माता कंपनियां सतर्क हो गई है।
कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी।
इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 और S1 स्कूटरों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। रिकॉल प्रक्रिया में कुल 1,441 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया गया है।