महंगी हुई MG की एस्टर SUV, कंपनी ने बढ़ाए चुनिंदा वेरिएंट के दाम
MG मोटर्स अपनी लोकप्रिय एस्टर कार के कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने कार के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में 30,000 से लेकर 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हाल ही में MG ने इस SUV के सुपर और स्टाइल वेरिएंट का उत्पादन बंद किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इन्हें किसी नए वेरिएंट से रिप्लेस किया जा सकता है। आइए, इस कार के बारे में जानते हैं।
दो इंजनों के विकल्प में आती है यह कार
भारत में MG एस्टर दो इंजनों के विकल्प में उपलब्ध है। पहला इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
क्यों खास है MG की एस्टर कार?
एस्टर का मुख्य आकर्षक फीचर इसका लेवल-2 ADAS तकनीक है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिला है। ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। एस्टर का इंफोटेनमेंट सिस्टम इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी है जो जियो ई-सिम से चलता है।
MG के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
MG एस्टर के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए कार में ऐपल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो और i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
किन वेरिएंट्स की कीमतों में हुई बढ़ोतरी?
MG एस्टर पांच वेरिएंट्स- स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सैवी में लॉन्च हुई थी। अब इसके 1.5-लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स की कीमत 30,000 से 46,000 रुपये तक बढ़ गई है, वहीं 1.3-लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स में 30,000 से 40,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
क्या है कार की नई कीमत?
वर्तमान में भारतीय बाजार में MG एस्टर 10.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.18 लाख रुपये है। भारत में नई MG एस्टर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ा मुकाबला देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अप्रैल महीने में ही MG मोटर ने अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की थी। हालांकि, उस समय एस्टर के दाम नहीं बढ़े थे। MG ने चुनिंदा वेरिएंट्स पर अधिकतम 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर जैसे मॉडल को रखा गया था। कंपनी ने इजाफे का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपने वाहनों के दाम बढ़ाए थे।