किआ इंडिया ने सितंबर में बेचीं 14,441 कारें, सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी सेल्टोस
किआ इंडिया ने अपने सितंबर 2021 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिया है। किआ इंडिया देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार निर्माताओं में से एक है। कंपनी ने आज घोषणा की है कि उसने सितंबर 2021 में 14,441 गाड़ियों के बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है। किआ मोटर्स भारत में 7.8 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी के साथ, चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार निर्माता बन गई है।
कैसा रहा कंपनी के लिए सितंबर का महीना?
कंपनी को सेल में पिछले वर्ष सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हमेशा की तरह, सेल्टोस 9,583 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बना है। इस महीने सेल्टोस की बंपर बिक्री के साथ यह कार किआ इंडिया के लिए महीने की सबसे अधिक बिकने वाली SUV बन गई है। हालांकि, अगस्त 2021 की तुलना में सितंबर 2021 में कंपनी ने कम गाड़ियां बेची हैं।
कैसे थे अगस्त के आंकड़े?
अगस्त 2021 में किआ ने कुल 16,750 यूनिट्स की बिक्री की थी। किआ ने अगस्त में बिक्री में 55 प्रतिशत की बढ़त हासिल की थी। किआ सेल्टोस 8,619 यूनिट्स के साथ किआ का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, इसके बाद सोनेट की 7,752 यूनिट्स की हिस्सेदारी थी। महीने-दर-महीने की सेल में किआ ने 12 प्रतिशत अधिक की बिक्री हुई थी। जुलाई 2021 में किआ ने 15,016 यूनिट्स की बिक्री की थी।
तीन लाख कार बेचने का बना चुकी है रिकॉर्ड
किआ भारत में सबसे तेज गति से कार बेचने का रिकॉर्ड बनाते हुए दो साल में तीन लाख से ज्यादा कारें भी बेच चुकी है। भारत में कंपनी के पोर्टफोलिया में सेल्टोस, सब-कॉम्पैक्ट SUV किआ सोनेट और लग्जरी MPV किआ कार्निवल शामिल हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मांग सेल्टोस और सोनेट की रही। कंपनी को कुल बिक्री का 66 प्रतिशत हिस्सा सेल्टोस और 32 प्रतिशत सोनेट की बिक्री से मिला। वहीं, कार्निवल की 9,000 यूनिट्स बिक्री हुई थी।
हाल ही में किआ ने लॉन्च की है सेल्टोस एक्स-लाइन
1 सितंबर को किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस के एक नए टॉप-एंड वेरिएंट एक्स-लाइन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। डार्क थीम वाले मैटर ग्रेनाइट पेंट जॉब के साथ SUV में 18-इंच के क्रिस्टल-कट मैट ग्रेफाइट अलॉय व्हील्स का एक सेट शामिल है। किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है।