धांसू फीचर्स के साथ आ रही किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, 2 जून को होगी लॉन्च

किआ मोटर्स अगले महीने की 2 तारिख को भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक किआ EV6 क्रॉसओवर लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी 26 मई से अपनी इस कार के लिए प्री-बुकिंग करना शुरू करेगी। जानकारी के अनुसार, यह कार हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे ब्रांड के आयोनिक 5 में भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसे बेहद ही नया डिजाइन और टेक-बायस्ड केबिन मिला है। भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में लाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, EV6 को पांच अलग-अलग ट्रिम्स यानी EV6, अर्थ, वाटर, एयर और लाइट में पेश किया जाएगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये ट्रिम्स लाइट, विंड और GT-लाइन के रूप में बेचे जाते हैं। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ 'डिजिटल टाइगर फेस', स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक्ड विंडशील्ड भी मिलेगा। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
EV6 की बात करें तो एंट्री लेवल ट्रिम्स में 58kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह सेटअप 167bhp की पावर और 349Nm पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। यह कार आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि कुल ड्राइविंग रेंज 373 किलोमीटर है। इसके अलावा इसमें एक बड़ा बैटरी पैक भी मिलता है, जिसे 77.4kWh पर रेट किया गया है।
किआ की बाकी गाड़ियों की तरह ही इस इलेक्ट्रिक कार को भी कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया जाएगा। इसके केबिन में आपको 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मॉडल कि तरह इंडियन मॉडल में भी लेवल-2 हाईवे ऑटोनॉमी ड्राइविंग फीचर, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट-2 जैसी कई उन्नत सुविधाएं मिल सकती है।
भारतीय बाजार में किआ की EV6 किस कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 30.76 लाख रुपये है।
पिछले महीने किआ मोटर्स ने अपनी कैरेंस MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनी भारत में अपनी पोर्टफोलियो के विस्तार करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही एक छोटी पेट्रोल कार भारत में लॉन्च कर सकती है। किआ इसे मिडिल क्लास परिवाराें को ध्यान में रखकर बना रही है।