कार की क्लच में आ गई है खराबी, पहले से मिलने लगते हैं ये संकेत
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली गाड़ियों में क्लच काफी अहम पार्ट होता है, जो इंजन को गियरबॉक्स से जोड़ता है। क्लच पेडल पर पैर रखकर गाड़ी चलाने, जल्दी-जल्दी गियर शिफ्ट करने जैसी लापरवाही से क्लच प्लेट में जल्दी टूट-फूट हो जाती है। अधिकांश को इसके बारे में पता भी नहीं चलता और इसकी अनदेखी बाद में उन्हें बड़े खर्चे के रूप में भारी पड़ती है। आइये जानते हैं कि क्लच खराब होने पर आपकी गाड़ी क्या संकेत देती है।
गियर बदलने में आने लगती है परेशानी
क्लच प्लेट खराब होने से पहले गाड़ी में कई तरह की परेशानी सामने आने लगती है। अगर, गियर बदलने पर भी आपकी गाड़ी कम पिक-अप ले रही है, तो इसका सीधा संकेत क्लच प्लेट खराब होने पर जाता है। इसके साथ ही ड्राइविंग के दौरान गाड़ी का झटके खाना भी इसी तरफ इशारा करता है। तीसरा या चौथा गियर आसानी से नहीं बदल रहा है, तो समझ जाएं की क्लच प्लेट की मरम्मत या बदलवाने का समय आ गया है।
क्लच प्लेट घिसने से कम होने लगती है रफ्तार
गाड़ी को ऊंचाई पर चढ़ाते समय अगर आप परेशानी महसूस करते हैं, तो यह संकेत क्लच प्लेट खराब होने का होता है। क्लच प्लेट घिसने से गाड़ी की रफ्तार भी कम हो जाती है, जिससे माइलेज भी कम हो जाता है। क्लच प्लेट पर तेल या ग्रीस जमा हो जाने से कम रफ्तार के समय क्लच पेडल छोड़ने पर कंपन होने लगता है। क्लच पेडल छोड़ते समय इंजन या गियरबॉक्स से अजीब तरह की आवाज आना भी यही दर्शाता है।