चोरी हाेने से बचाना चाहते हैं कार, तो हमेशा इन बातों का रखें ध्यान
नई कार खरीदने के बाद उसे सुरक्षित रूप से रखना एक बड़ी चुनौती होती है। जहां एक तरफ गाड़ियों में सुरक्षा की तकनीक बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ चोर काफी एडवांस हो गए हैं। चोर भी नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं, जिनसे वे चंद पलों में गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। हालांकि, सतर्क रहकर आप ऐसी घटना को होने से रोक सकते हैं। आइये जानते हैं कार चोरी रोकने के क्या तरीके अपना सकते हैं।
सुरक्षित जगह कार की पार्किंग
कार की सुरक्षित जगह पर पार्किंग चोरी रोकने में सबसे मददगार तरीका है। उस जगह पर अच्छी रोशनी होने के साथ आस-पास CCTV कैमरा लगा हो और भी बेहतर है। कार से निकलने के बाद दरवाजे और खिड़कियों के लॉक चेक कर लेने चाहिए और चाबी लगी हुई नहीं छोड़ें। स्पेयर चाबियों को भी हमेशा गाड़ी से दूर रखें, जहां आसानी से किसी को दिखाई ना दे और की-लैस तकनीक वाली कारों में चाबी फैराडे पाउच या बॉक्स में रखें।
इन डिवाइस के लगाने से मिलेगी मदद
गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील को लॉक रखना चोरी रोकने का कारगर तरीका है। केबिन में कीमती सामान नहीं रखें। इसके साथ ही आप गाड़ी में GPS ट्रैकर और इम्मोबिलाइजर डिवाइस भी गाड़ी के चोरी होने पर निगरानी करने और दूर से इंजन बंद करने में सहायक है। इसके अलावा ऑडियो अलार्म सिस्टम और एंटी-थेफ्ट डिवाइस चोरी से पहले ही आपको सतर्क करता है और टायर लॉक और गियर लॉक भी आपकी गाड़ी को सुरक्षा प्रदान करता है।