अपने व्हाट्सऐप चैनल को कैसे डिलीट करें? ये तरीका है सबसे आसान
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ब्रॉडकास्टिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चैनल नामक एक फीचर देती है। चैनल एक-तरफा प्रसारण फीचर है, जो यूजर को टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने में सक्षम बनाता है। यूजर्स अगर अपने किसी बनाए गए चैनल को ठीक तरह से चला नहीं कर पा रहे तो वह उसे आसानी से कभी भी डिलीट कर सकते हैं।
अपने व्हाट्सऐप चैनल को कैसे डिलीट करें?
खुद के व्हाट्सऐप चैनल को डिलीट करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें और अपडेट टैब या वेब पर चैनल पेज पर जाएं। इसके बाद अपना चैनल ढूंढें और उस पर टैप करें। अब अपने चैनल के नाम पर टैप करें और फिर 'डिलीट चैनल' पर क्लिक करें। अंत में पुष्टि करने के लिए अपना फोन नंबर दर्ज करें और 'डिलीट' पर टैप करें। चैनल डिलीट होने के बाद आपको अपडेट टैब में 'यू डिलीटेड योर चैनल' मैसेज दिखाई देगा।
दूसरे को चैनल का एडमिन बना सकते हैं आप
अगर आप अपने चैनल को सही से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं और चैनल डिलीट भी नहीं करना चाह रहें तो किसी अन्य को उसका एडमिन बना सकते हैं। इसके लिए अपने चैनल के 'इंफॉर्मेशन सेक्शन' में जाएं। यहां 'ट्रांसफर ओनरशिप' नामक नया विकल्प दिखाई देगा, जिस पर विकल्प पर क्लिक कर आप व्हाट्सऐप पर मौजूद अपने किसी अन्य दोस्त को चैनल का एडमिन बना सकते हैं। इस तरह से किसी चैनल को चलाना आसान होगा।