LOADING...
कार में क्यों लगाना चाहिए डैशकैम? जानिए इसके क्या हैं फायदे 
कार में डैशकैम हादसे के वक्त एक पुख्ता सूबत पेश करता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार में क्यों लगाना चाहिए डैशकैम? जानिए इसके क्या हैं फायदे 

May 09, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

वर्तमान में आने वाली कई गाड़ियों में डैशकैम की सुविधा दी जा रही है। अगर आपकी गाड़ी में यह फीचर नहीं है, तो आप ऑफ्टर-मार्केट एक्सेसरीज के तौर पर इसे लगवा सकते हैं। यह एक छोटा कैमरा होता है, जिसे कार के डैशबोर्ड पर या विंडशील्‍ड पर लगाया जाता है। यह सड़क के दृश्यों को रिकॉर्ड कर स्टोर करता है, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं कार में डैशकैम लगवाने के क्या फायदे हैं।

सबूत 

हादसे में पुख्ता सबूत होता है डैशकैम

सड़क पर बढ़ते हादसों को देखते हुए डैशकैम के उपयोगी एक्सेसरीज है। अगर गाड़ी हादसे का शिकार हो जाती है, तो कई बार गलती नहीं होते हुए भी आपको दोषी मान लिया जाता है। ऐसे में डैशकैम पुख्ता सबूत के तौर पर आपको हर परेशानी से बचा लेगी। इससे मिली रिकॉर्डिंग आपको जल्दी बीमा क्लेम दिलाने में भी सहायक होती है। साथ ही यह आपको बीमा एजेंट की गलत जांच और तीसरे पक्ष के गलत दावों से भी बचाता है।

चालान 

झूठे चालान भरने से भी बचाता है डैशकैम

डैशकैम आपको ट्रैफिक नियम तोड़ने के नाम पर बेवजह परेशान करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी राहत देता है। सिग्नल तोड़ने या ओवरस्पीडिंग का आरोप लगाकर चालान काटने वाले पुलिसकर्मी को आप डैशकैम की रिकॉर्डिंग दिखाकर जुर्माना भरने से बच सकते हैं। कई डैश कैमरों में इनबिल्ट-GPS होता है, जिससे आप कार चोरी होने पर उसे ट्रैक कर सकते हैं। कुछ में रिकॉर्डिंग को मोबाइल और लैपटॉप पर भेजने की सुविधा होती है, यह भी कार चोरी को रोकती है।