आधार कार्ड से लिंक करके भूल गए मोबाइल नंबर, आसानी से ऐसे लगाएं पता
आधार कार्ड मौजूदा समय में आवश्यक दस्तावेज बन चुका है। यह आपके मोबाइल नंबर से लिंक होता है। किसी भी काम के लिए आधार नंबर दर्ज करने पर उसी माेबाइल नंबर पर OTP मिलता है, जिसे दर्ज करने के बाद ही प्रक्रिया पूरी हाेगी। कई बार लोग अलग-अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने के चक्कर में भूल जाते हैं कि उन्होंने कौन-सा नंबर आधार से लिंक कराया है। आइये जानते हैं आधार से लिंक मोबाइल नंबर का कैसे पता लगाएं।
UIDAI की वेबसाइट से लगेगा पता
आधार से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं। इसके बाद सबसे ऊपर टॉप बार में 'माय आधार' पर जाकर क्लिक करें। यहां पर आपको 'आधार सर्विसेज' का विकल्प दिखाई देगा, जिसके ठीक नीचे दिए 'वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर' पर क्लिक करना है। इसमें एक नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा, जिसमें आपको 2 विकल्प नजर आएंगे, जिसमें से आपको मोबाइल नंबर चेक का विकल्प चुनना है।
मोबाइल नंबर दर्ज करने पर दिखेंगे ऐसे मैसेज
इसके बाद आधार कार्ड के 12 डिजिट नंबर भरना होगा और वो मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो आपको लगता है आधार से लिंक है। इसके बाद कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें। आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर सही है तो स्क्रीन पर शो होगा कि मोबाइल नंबर पहले से ही सत्यापित है। अगर, लिंक नहीं है तो 'दर्ज मोबाइल नंबर रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता' लिखा होगा। इस तरह आप चेक कर पाएंगे कौन-सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है।