
कार में बहुत काम का है ADAS फीचर, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
क्या है खबर?
वर्तमान में आने वाली ज्यादातर लेटेस्ट कार में कार निर्माता कंपनियां एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर की पेशकश कर रही हैं।
इससे भी आगे बढ़ते हुए अब गाड़ियों में लेवल-2 ADAS तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।
यह मौजूदा समय में गाड़ियों में सबसे बेहतर सुरक्षा तकनीक है, जो दुर्घटना के संभावित खतरों को कम करने के साथ चालक को पहले से ही सचेत कर देती है।
आइये जानते हैं ADAS तकनीक के आपकी कार में क्या-क्या फायदे हैं।
उपयोग
कैसे करती है ADAS तकनीक काम?
ADAS एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है, जो चालक की सहायता के लिए एडवांस तकनीकों का उपयोग करता है। इसके लिए कार में लगे रडार और कैमरा सेंसर काम करते हैं।
ये सेंसर्स गाड़ी के आस-पास के क्षेत्र को स्कैन कर जानकारी को खास तौर पर डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर को देते हैं।
इसके बाद यह सॉफ्टवेयर कार में लगे कंप्यूटर और सेफ्टी सिस्टम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देता है, जिसके आधार पर आपकी कार चलती है।
लेन कीप असिस्ट
लेन छोड़ने पर चालक को करता है सतर्क
गाड़ियों में इस सुरक्षा तकनीक से दुर्घटना से बचे रहने के साथ लेन में बने रहने और पैदल यात्रियों का पता लगाने जैसी जानकारी मिलती है। इससे दुर्घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है।
अगर, आप हाइवे पर अपनी लेन छोड़कर गलती से बाहर की तरफ जा रहे है तो यह फीचर ड्राइवर को सचेत करता है।
इसके अलावा सड़क से कोई पैदल यात्री गुजर रहा है और यह तकनीक चालक को पहले ही अलर्ट कर देगा।
क्रूज कंट्रोल
रफ्तार को ऑटोमैटिक करता है नियंत्रित
ADAS फीचर सामने चल रहे वाहन से निश्चित दूरी बनाए रखने के लिए क्रूज कंट्रोल से गाड़ी की रफ्तार को ऑटोमैटिक एडजेस्ट कर देता है। इससे आपको लंबे सफर के दौरान थकान कम होती है।
इसके अलावा यह ब्लाइंड स्पॉट का भी पता लगा लेता, जो आपतौर पर दिखाई नहीं देते हैं। इससे लेन बदलने के साथ ही ओवरटेकिंग में भी मदद मिलती है।
इसमें पार्किंग असिस्टेंस का फीचर मिलता है, जो गाड़ी की सुरक्षित पार्किंग में सहायक होता है।
ट्रैफिक नियम
नहीं तोड़ने देता ट्रैफिक नियम
यह सुरक्षा तकनीक सड़क पर गाड़ी के सामने अचानक से आने वाली विकट परिस्थिति का पता लगाकर ऑटोमैटिक रूप से ब्रेक लगा देता है। इससे हादसा होने का खतरा टल जाता है।
इसके साथ ही संभावित टकराव का खुद-ब-खुद अनुमान लगाकर ड्राइवर को सचेत कर देता है।
ADAS की सुविधा सड़क पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को खुद ही पहचान लेता है और चालक को उसकी जानकारी देता है, जिससे आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बच जाते हैं।
थकान का अलर्ट
थकान होते ही चालक को करता है अलर्ट
अक्सर हाइवे पर कार से लंबी दूरी की यात्रा करते समय चालक की थकान के कारण हादसे हो जाते हैं।
अगर आपकी गाड़ी में ADAS की सुविधा है, तो यह थकान का पता लगाकर आपको ब्रेक लेने की सलाह देता है, जिससे हादसे का खतरा कम होता है।
यह सेफ्टी तकनीक सड़क की स्थिति के हिसाब से हेडलाइट्स की दिशा और तीव्रता को ऑटोमेटिक रूप से खुद एडजेस्ट कर देता है। इससे रात में ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित हो जाती है।