बारिश में बाइक चलाते समय नहीं होगा हादसा, तुरंत ले आएं ये एक्सेसरीज
क्या है खबर?
मानसून की बारिश के दौरान सड़क पर बाइक का सफर जितना सुहाना होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण और खतरनाक भी होता है।
जगह-जगह जलभराव और कीचड़ के कारण मोटरसाइकिल फिसलने से हादसे की आशंका बनी रहती है।
इस दौरान कम गति से बाइक चलाने के साथ दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखते हुए और कुछ एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सुरक्षित राइडिंग कर सकते हैं।
आइये जानते हैं बारिश में कौन-कौन-सी एक्सेसरीज बाइक हादसे का खतरा कम करती हैं।
वाटरप्रूफ दस्ताने
वाटरप्रूफ दस्ताने देते हैं यह सुरक्षा
वाटरप्रूफ दस्ताने बारिश के दौरान हैंडलबार पर अच्छी पकड़ प्रदान करने में सहायक होते हैं क्योंकि, इनके बिना गीले हाथों से हैंडलबार फिसलने का खतरा बना रहता है।
बारिश के दौरान सड़क पर दृश्यता कम हो जाती है और साथ ही धुंध के कारण भी कम दिखाई देता है।
इस परेशानी से बचने के लिए आप हैलमेट के साथ एंटी-फॉग वाइजर और एंटी-फॉग चश्मे को उपयोग में ले सकते हैं। दोनों ही एक्सेसरीज सड़क पर बेहतर दृश्यता प्रदान करती हैं।
वाटरप्रूफ राइडिंग गियर
हर परेशानी से बचाएगी वाटरप्रूफ राइडिंग गियर
मानसून में मोटरसाइकिल से लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए वाटरप्रूफ राइडिंग गियर और रेन कोट साथ होना जरूरी है।
राइडिंग गियर एक किट होती है, जिसके जैकेट, पैंट, बूट, दस्ताने और हेलमेट जैसा जरूरी सामान होता है। इसके साथ ही वाटरप्रूफ लगेज कैरियर आपके सामान को बारिश में भीगने से बचाएगा।
इसके अलावा अपनी बाइक को दूसरे वाहन चालकों के लिए अधिक दृश्यमान बनाने के लिए रिफ्लेक्टिव गियर पहनना या बाइक पर रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप्स लगाना सही रहता है।
वाटरप्रूभ फोन माउंट
वाटरप्रूफ फोन माउंट
ज्यादातर लोग बाइक राइड करते समय स्मार्टफोन के मैप के जरिए रास्ता खाेजते हैं, जिसे बारिश में बार-बार निकालना मुश्किल होता है। इसके लिए वाटरप्रूफ फोन माउंट लगवा सकते हैं।
साथ ही बारिश में हाथ ठंड़े पड़ने से आप बाइक से नियंत्रण खाे सकते हैं, जिससे हीटेड हैंडल ग्रिप लगवाकर बच सकते हैं।
इसके अलावा बाइक को खुले में पार्क करने के लिए वाटरप्रूफ कवर और रास्ते में किसी भी परेशानी से बचने के लिए टूल किट जरूर रखें।