फोनपे में ऑटोपे से हर महीने कट रहे हैं पैसे, ऐसे कर सकते हैं बंद
मौजूदा समय में डिजिटल भुगतान के लिए फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। ऐसे में इनके उपयोग को लेकर सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। अगर, आप भी फोनपे चलाते हैं तो इसकी एक सेटिंग को चेक कर लेना बेहद जरूरी है, वरना आपका अकाउंट खाली हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। आइये जानते हैं फोनपे में वो कौन-सी सेटिंग है, जिसे बंद करना जरूरी है।
ऑटोपे का यह है नुकसान
फोनपे में बिल रिमांडर के तौर पर ऑटोपे फीचर दिया जाता है, जिससे बिल जारी होते ही आपके खाते से राशि कट जाती है। इससे आप देरी से बिल भुगतान की परेशानी से मुक्त हो जाते हैं। यह फीचर जितना फायदेमंद है, उतना ही इसका नुकसान भी है। आप कुछ सुविधाओं का एक बार के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो ऑटोपे चालू हो जाता है। अगले महीने नहीं चाहते हुए भी उसकी सब्सक्रिप्शन राशि आपके खाते से कट जाएगी।
ऐसे करें सेटिंग में बदलाव
इससे बचने के लिए सेटिंग को बदलना बहुत जरूरी है। इसके लिए फोनपे अकाउंट को खोलें और फोटो आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने पेमेंट मैनेजमेंट ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैब करते ही आपको ऑटोपे का विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना है। यहां पर आपको जो भी सब्सक्रिप्शन या बिल के लिए ऑटोपे दिख रहा है, उसे पोज कर सकते हैं। इसके बाद आपके खाते से राशि कटना बंद हो जाएगी।