Page Loader
EV सेगमेंट में पकड़ बनाने के लिए होंडा तैयार कर रही तीन नए प्लेटफॉर्म
होंडा बना रही है तीन नए प्लेटफॉर्म

EV सेगमेंट में पकड़ बनाने के लिए होंडा तैयार कर रही तीन नए प्लेटफॉर्म

Apr 24, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में तेजी लाने के लिए होंडा मोटर कंपनी 2030 तक तीन नए प्लेटफार्म को तैयार करने वाली है। इसमें से एक प्लेटफॉर्म को जनरल मोटर्स कंपनी के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा। वहीं, दो अन्य प्लेटफॉर्म को छोटे EV प्लेटफॉर्म और फुली इलेक्ट्रिक मॉडलों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन प्लेटफॉर्मों पर तैयार किए जाने वाले मॉडल्स पहले जापान में और फिर वैश्विक बाजार में बेचे जाएंगे।

समय

कब तक तैयार हो जाएंगे ये प्लेटफॉर्म?

होंडा के विद्युतीकरण के ग्लोबल हेड शिनजी आओयामा ने बताया कि 2024 में जापान में एक इलेक्ट्रिक मिनी कमर्शियल वाहन पेश होगी, जिसे एक नए छोटे EV प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएग। वहीं, 2026 में उत्तरी अमेरिका में एक नए बड़े प्लेटफॉर्म पर फुली इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया जाएगा। आओयामा ने कहा कि एक तीसरा प्लेटफॉर्म जिसे मीडियम साइज में पेश किया जाएगा, 2027 में जनरल मोटर्स की मदद से शुरू किया जाएगा।

आगामी मॉडल्स

होंडा के लिए दो गाड़ियां तैयार करेगी जनरल मोटर्स

जनरल मोटर्स 2024 में उत्तरी अमेरिका में होंडा के लिए दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV का निर्माण कर रही है, जो इसके कैडिलैक लिरिक EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके आलवा होंडा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जनरल मोटेस की अगली पीढ़ी की अल्टियम बैटरी का उपयोग भी करेगी। होंडा ने कहा है कि 2030 तक दो मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की योजना में जनरल मोटर्स के साथ विकसित किए जा रहे मध्यम आकार के मॉडल भी शामिल हैं।

योजना

होंडा ने रखा है यह लक्ष्य

होंडा अपने नए लक्ष्य के रूप में 2040 तक कार्बन स्थिरता के लक्ष्य को हासिल के लिए काम करेगी। साथ ही 2035 तक अमेरिका में लाइट-ड्यूटी वाहनों से टेलपाइप उत्सर्जन को खत्म करने की भी कोशिश करेगी। होंडा ने कहा है कि वह 2050 तक वैश्विक आधार पर कार्बन स्थिरता तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसलिए होंडा और जनरल मोटर्स मिलकर ज्यादा से ज्यादा EVs का निर्माण करेगी।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

हाल ही में होंडा ने सोनी से मिलाया है हाथ

हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी सोनी ग्रुप ने होंडा मोटर कंपनी के साथ एक साझेदारी की है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए साथ काम करेंगी। ये दोनों जॉइंट वेंचर के रूप में आएंगी और 2025 तक अपना पहला मॉडल पेश कर सकती हैं। इसके लिए होंडा मॉडल के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।