सिर्फ 100 यूनिट्स के साथ अगस्त में लॉन्च होगी किआ ऑल-इलेक्ट्रिक EV6
क्या है खबर?
किआ इस साल के अंत में भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 लॉन्च करने वाली है। किआ EV6 की बुकिंग 26 मई से शुरू होगी, इसके बाद कीमत की घोषणा और अगस्त में लॉन्च होगी।
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि किआ ने भारतीय बाजार के लिए EV6 के पहले बैच को केवल 100 यूनिट्स तक सीमित कर दिया है।
इसके अलावा यह केवल पांच मेट्रो शहरों में सिर्फ एक-एक डीलर के माध्यम से बेची जाएगी।
वजह
इन कारणों से सीमित की जा है यूनिट्स
ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी लंबे समय से सेमीकंडक्टर चिप की कमी देखी जा रही है जिस वजह से किआ को EV6 के उत्पादन को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उत्पादन बाधाओं के कारण किआ को दुनिया भर में EV6 की आपूर्ति को टालने के लिए मजबूर किया गया है।
नतीजतन, किआ ने 2022 के लिए भारत में आने वाले EV6s के पहले बैच को केवल 100 इकाइयों तक सीमित कर दिया है।
एक्सटिरीयर
कैसा होगा किआ EV6 का लुक?
बता दें कि EV6 को पांच अलग-अलग ट्रिम्स अर्थ, वाटर, एयर और लाइट में पेश किया जाएगा। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बम्पर दिए गए हैं।
टेस्टिंग के दौरान दिखी कार किआ के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खास तौर से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है।
इसी प्लेटफॉर्म पर हुंडई आयोनिक-5 भी बनी है और भविष्य में और अधिक उत्पादों को पेश करने की उम्मीद है।
इंजन
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
EV6 के पावरट्रेन की बात करें तो एंट्री लेवल ट्रिम्स में 58kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह सेटअप 320bhp की पावर और 450Nm का पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है।
यह कार आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि कुल ड्राइविंग रेंज 425 किलोमीटर होगी।
इसके अलावा इसमें एक बड़ा बैटरी पैक भी मिलता है, जिसे 77.4kWh पर रेट किया गया है।
जानकारी
किआ EV6: कीमत और उपलब्धता
उम्मीद है कि EV6 55 लाख से 60 लाख रुपये की कीमत साथ आएगी। भारतीय बाजार में किआ की EV6 किस कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। भारत में इसे CBU रूट के माध्यम से लाया जाएगा।