MG मोटर देशभर में लगा रही है 1,000 चार्जिंग स्टेशन और 100 फास्ट चार्जर्स
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में तेजी लाने के लिए ब्रिटिश कार निर्माता MG मोटर ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इसके लिए पूरे भारत में 1,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
साथ ही अपने चार्जिंग नेटवर्क को और बड़ा बनाने के लिए कंपनी पूरे भारत में 50kW DC फास्ट चार्जर्स की 100 यूनिट्स भी लगा रही है।
गौरतलब है कि नए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत MG ने दो तरह के चार्जर को पेश किया है।
जानकारी
दो तरह के मिलेंगे चार्जर
अपने नए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत MG किसी भी 15A सॉकेट पर ZS EV को चार्ज करने के लिए एक पोर्टेबल चार्जिंग केबल की सुविधा देती है। वहीं, ग्राहक के घर या कार्यालय में लगाने के लिए 7.5kW AC वॉल बॉक्स चार्जर दिया गया है।
डीलरशिप सुविधा
डीलरशिप के लिए है अलग से चार्जर
आम पब्लिक के लिए चार्जिंग पॉइंट देने के अलावा ब्रांड ने प्रमुख डीलरशिप पर 50kW DC फास्ट चार्जर स्थापित किए हैं और यहां से कारों को चार्ज करने के लिए रोड असिस्टेंस सुविधा भी दी गई है।
खास बात है कि अन्य EV मालिकों भी इन चार्जिंग स्टेशनों पर अपनी कारों को चार्ज कर सकेंगे।
बता दें कि 1,000 टाइप-2 AC चार्जर और 100 50kW DC फास्ट चार्जर योजना में इन चार्जिंग स्टेशनों को भी शामिल किया गया है।
नई लॉन्चिंग
हाल ही में लॉन्च हुई है MG की ZS EV फेसलिफ्ट
इसी महीने MG ने ZS EV फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था। यह कार 75 से अधिक कनेक्टेड कार सर्विस और एडवांस VR सिस्टम के साथ लॉन्च हुई है।
इसमें ब्लैंक आउट फ्रंट ग्रिल के लिए नया डिजाइन दिया गया है। वहीं, लेस्टेस फीचर के लिए एडवांस 4D मानचित्र दिया गया है जो ग्राहकों को ऑनलाइन नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक अपडेट प्रदान करता है।
इसके अलावा पॉडकास्ट सेवाओं को जिओ सावन के माध्यम से स्ट्रीम किया जा सकता है।
बैटरी रेंज
ZE EV फेसलिफ्ट में मिलता है 44.5kWh का बैटरी पैक
MG ZS EV फेसलिफ्ट एक 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
साथ ही बैटरी 419 किमी की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह बैटरी 142.7PS की अधिकतम पावर देती है। इतना ही नहीं MG की ZS EV महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।