
खरीदनी है 10 लाख रुपये से कम में ज्यादा एयरबैग वाली कार? यहां देखें पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
अगर आपके पास गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपये से कम का बजट है और चाहते हैं कि इसी बजट में आपको दो से ज्यादा एयरबैग का विकल्प मिले तो आपको कई शोरूम्स के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
वर्तमान में बहुत कम निर्माता हैं जो इस रेंज में दो से ज्यादा एयरबैग की सुविधा देते हैं।
इसलिए हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम रेंज में ऐसी पेशकश करने वाली कारों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।
#1
किआ सोनेट
किआ ने हाल ही में सोनेट को अपडेट किया है, जिसके बाद से किआ के सभी बेस वेरिएंट में चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे सभी सेफ्टी सुरक्षा मिल रही है।
कंपनी ने इसके शुरुआती वेरिएंट्स में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
सोनेट के HTK प्लस टर्बो iMT वेरिएंट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
#2
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति बलेनो के सेकेंड-टू-टॉप जेटा वेरिएंट से छह एयरबैग पेश करती है, जिसकी कीमत 8.09 लाख रुपये है।
9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जो कनेक्टेड कार टेक, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीं, इनमें वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री का कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ESP के साथ हिल-होल्ड असिस्ट (केवल AMT वेरिएंट के लिए) और ISOFIX सीट एंकरेज शामिल हैं।
#3
टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा में टॉप से दो वेरिएंट से छह एयरबैग मिलते हैं। इसके छह एयरबैग वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये है, जो बलेनो से करीब 15,000 रुपये महंगा है।
इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री का कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।
साथ ही इसमें लेटेस्ट इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।
#4
रेनो किगर
रेनो किगर का मिड-स्पेक RXT वेरिएंट चार एयरबैग ऑफर करता है, जिसकी कीमत 7.23 लाख रुपये है।
इस सबकॉम्पैक्ट SUV की अन्य सुरक्षा विशेषताओं में एक रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
नए फीचर्स के तौर पर इसमें एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल को भी शामिल किया गया है और यह कार पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से भी लैस है।
#5
किआ कैरेंस
किआ कैरेंस की पूरी रेंज को छह एयरबैग के साथ पेश किया गया है।
इसके स्टैंडर्ड मॉडल में सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर और फ्रंट पार्किंग सेंसर हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये हैं जो टॉप वेरिएंट के लिए 16.99 लाख रुपये तक जाती है।