LOADING...
इसी महीने दस्तक देगी मर्सिडीज की ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS, सिंगल चार्ज में चलेगी 770 किलोमीटर
इसी महीने दस्तक देगी मर्सिडीज की ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS

इसी महीने दस्तक देगी मर्सिडीज की ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS, सिंगल चार्ज में चलेगी 770 किलोमीटर

लेखन अविनाश
Apr 09, 2022
10:30 am

क्या है खबर?

लग्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS को इसी महीने की 19 तारीख को विश्वभर में पेश करने वाली है। कंपनी इस कार का उत्पादन भारत में भी करेगी। कंपनी ने कार का टीजर जारी कर दिया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। बता दें कि EQS इलेक्ट्रिक कार कंपनी की भारत में पहली स्थानीय रूप से बनने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी

डिजाइन

कैसा होगा कार का लुक?

भारत में EQS EV की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है। यह कार काफी हद तक मौजूदा EQC के समान दिखती है, जिसमें लंबी बॉडी के साथ हल्की ढलान वाली छत, ऑल LED लाइटिंग सेटअप को शामिल किया गया है। टीजर के अनुसार EQS इलेक्ट्रिक कार एक मिड साइज SUV होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपने सेडान मॉडल की तरह प्रीमियम फीचर के साथ बाजार में आएगी।

पॉवरट्रेन

पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

भारतीय बाजार में यह कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी। पहला इसमें 78kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 90kWh बैटरी पैक मिलेगा। इसके अलावा यह दो वेरिएंट में आ सकती है। पहला वेरिएंट EQS 450 होगा जो 333hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट EQS 580 4MATIC होगा जो 523hp के पावर जनरेट करेगा। यह कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में 770 किलोमीटर दूरी तय करेगी।

सुरक्षा

कितनी सुरक्षित है यह कार?

यूरो NCAP टेस्ट के तहत पिछले साल मर्सिडीज-बेंज EQS का क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए इसने परफेक्ट पांच की रेटिंग हासिल की है। गौर करने वाली बात यह है कि बेंज EQS EV को बीते साल टेस्ट में शामिल होने वाली सभी कारों से ज्यादा अंक मिले है, जिससे यह 2021 में सबसे सुरक्षित कार भी बन गई। इस तरह सामान्य फीचर्स के साथ-साथ इसके सुरक्षा फीचर्स का भी कोई मुकाबला नहीं है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार

भारत में मर्सिडीज-बेंज EQS इलेक्ट्रिक कार इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। भारत में यह e-ट्रॉन और जगुआर i-पेस जैसी लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। मर्सिडीज की सब्सिडी कंपनी बेंज ने हाल ही में विजन EQXX कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है, जिसका उत्पादन भविष्य में शुरू होगा। एक बार चार्ज करने पर यह कार 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।