जॉय ई-बाइक ने लॉन्च किए तीन धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1.07 लाख से शुरू
वार्डविजार्ड इनोवेशन और मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड जॉय ई-बाइक ने तीन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में लॉन्च कर दिया है। वुल्फ प्लस, जेन नेक्स्ट नानू प्लस और डेल गो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च के साथ इसके स्कूटर लाइनअप का और विस्तार किया गया है। इन तीनों ही स्कूटरों की बुकिंग 11 फरवरी, 2022 से कंपनी डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और स्कूटर तीन साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं।
स्थानीयकरण पर दिया गया है जोर
वुल्फ, जेन नेक्स्ट नानू और डेल गो स्कूटरों के जरिए कंपनी ने स्थानीयकरण पर ध्यान दिया है और इन्हे गुजरात के वडोदरा में डिजाइन और विकसित किया गया हैं। साथ ही इन्हे भारतीय सड़कों के हिसाब से रोजाना इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।
कैसा है तीनों स्कूटरों का डिजाइन
वुल्फ प्लस एक टूरिंग डिजाइन को स्पोर्ट करता है, जबकि जेन नेक्स्ट नानू प्लस का डिजाइन युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है। वुल्फ प्लस सीट की ऊंचाई 740mm और व्हीलबेस 1,345mm है, जबकि नानू प्लस सीट की ऊंचाई 730mm और व्हीलबेस 1,325mm लिस्ट किया गया है। भारत की अलग-अलग सड़कों के हिसाब से डिजाइन किए गए इन स्कूटरों में ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm और टर्निंग रेडियस 1.6 मीटर है।
दिए गए हैं तीन राइडिंग मोड्स
फीचर्स की बात करें तो स्कूटरों में बिना चाबी के स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ टर्न-ऑफ और ऑन इन्डिकेटर की सुविधा दी गई है। इनमें 'जॉय ई-कनेक्ट ऐप' के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है। साथ ही आगे की तरफ इन स्कूटरों में डुअल फोर्क हाइड्रोलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें इको, स्पोर्ट्स और हाइपर राइडिंग मोड्स के साथ लाया गया है। साथ ही इनमें अतिरिक्त रिवर्स मोड भी आता है।
60V बैटरी पैक के साथ आते हैं स्कूटर
बैटरी रेंज के लिए स्कूटरों को 60V बैटरी पैक के साथ 35Ah पावर में रेट किया गया है। पोर्टेबल होने के कारण इसे कहीं भी चार्ज करना आसान हो जाता है। इसे पूरी तरह चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लगता है और यह प्रति चार्ज 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसमें लगी 1500W का मोटर 20Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ये हैं इनकी कीमतें
कीमत के मामले में वुल्फ प्लस 1.10 लाख रुपये की कीमत पर आता है। वहीं, जेन नेक्स्ट नानू को 1.06 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा डेल गो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है, जो 1.14 लाख रुपये में आता है।