भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देंगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 20 लाख से कम होगी कीमत
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में काफी वृद्धि हो रही है। 2021 में देश में कुल 3,29,190 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री हुई थी, जो 2020 में बेचे गए कुल EVs की तुलना में 168 प्रतिशत अधिक है।
इस बढ़त को देखते हुए कई निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।
आज हम आपके लिए 20 लाख से कम कीमत में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
#1
महिंद्रा XUV400: अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक को 2020 ऑटो एक्सपो में eXUV300 कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था, जिसमें यह काफी हद तक अपने पेट्रोल मॉडल XUV300 की तरह ही दिखती है।
इसमें 350V का बैटरी पावर दिया गया है, जिसमें बाद में एक अधिक शक्तिशाली 380V वर्जन के शामिल होने की भी उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, यह कार दो बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे जून के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
#2
महिंद्रा eKUV100: अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां का टीजर जारी किया था।
कंपनी अपनी KUV100 को भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।
जानकारी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर यह 300 से 350 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसे साल के अंत तक लॉन्च किये जाने की संभावना है।
#3
टाटा अल्ट्रोज: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
इन दिनों टाटा अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे हाल ही में टेस्ट करते देखा गया था, जिसमें ढलान वाली छत, नैरो ग्रिल, मस्कुलर बोनट और बड़ा एयर बेंट देखने को मिला।
इलेक्ट्रिक अल्ट्रोज़ में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे, जिसमें ब्लू हाइलाइट्स के साथ नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड बंपर और ब्लैक-आउट टेलगेट सेक्शन शामिल हैं। इसे अगस्त तक पेश किया जा सकता है।
नेक्सन लॉन्ग रेंज
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लंबी रेंज वाली टाटा नेक्सन EV को इस साल अप्रैल तक बाजार में उतारा जाएगा।
अपडेटेड नेक्सन बड़ी बैटरी और कुछ अन्य मैकेनिकल अपग्रेड के साथ आएगी, हालांकि इसमें किसी बड़े कॉस्मेटिक बदलाव की उम्मीद नहीं है।
वहीं, नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है।