मर्सिडीज-बेंज ने कार मालिकों को दी आग लगने की चेतावनी, वापस बुला सकती है लाखों गाड़ियां
मर्सिडीज-बेंज ने बड़ी संख्या में कार मालिकों को अपने कुछ मॉडल्स में तकनीकी खराबी के कारण संभावित आग लगने के खतरे के बारे में सूचित किया है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि इस समय प्रभावित कारों को ठीक करने के लिए वापस बुलाना संभव नहीं है क्योंकि इस मुद्दे को हल करने के लिए आवश्यक पुर्जे उपलब्ध नहीं हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
इन वाहनों में आई है समस्या
मर्सिडीज-बेंज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ गाड़ियों के कूलेंट पंप में रिसाव की समस्या है जो इंजन के कुछ पार्ट्स को गर्म कर सकता है और इससे आग लगने की संभावना है। बता दें कि इस तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित मर्सिडीज-बेंज कारों में कुछ GLI, GLS, C-क्लास, E-क्लास, S-क्लास, E-क्लास कूप, E-क्लास कन्वर्टेबल, GLC, CLS और G-क्लास शामिल हैं। इन प्रभावित वाहनों का उत्पादन जनवरी, 2017 से अक्टूबर, 2021 के बीच किया गया था।
इस समस्या से कितनी गाड़ियां प्रभावित हैं?
कंपनी ने प्रभावित गाड़ियों की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दिया है। लेकिन जर्मन प्रकाशन बिल्ड का दावा है कि समस्या के कारण लगभग 8 लाख वाहन प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि वाहनों में आई यह तकनीकी खराबी विश्वभर में उपलब्ध कंपनी की चुनिंदा गाड़ियों में आई है। रिपोर्ट्स की अनुसार, पार्ट्स उपलब्ध होते ही कंपनी बड़ी संख्या में वाहनों को वापस बुला सकती है।
कंपनी ने कही है यह बात
कंपनी ने वाहन मालिकों से कहा है कि जब तक यह समस्या ठीक नहीं हो जाती, प्रभावित कारों को धीमी गति से चलाएं या हो सके तो इन्हे कम से कम उपयोय करें। अगर वाहन में किसी भी तरह की समस्या आती है तो मालिक निकटतम मर्सिडीज-बेंज सर्विस पार्टनर से तुरंत संपर्क करें। कोरोना महामारी के कारण आई सेमीकंडक्टर्स और पार्ट्स की कमी के कारण इन प्रभावित वाहनों को वापस बुलाने में देरी हो रही है।
कंपनी जल्द लाएगी 1,000 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार
मर्सिडीज-बेंज ने मंगलवार को अमेरिका में CES टेक्नोलॉजी शो में अपनी विजन EQXX कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था। कार में 100kWh से कम क्षमता वाली बैटरी से जुड़ी 201hp की इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है। बता दें कि यह सेटअप प्रति चार्ज 1,000 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। अन्य बैटरी के मुकाबले इस कार की बैटरी 50 प्रतिशत से भी कम जगह लेती है। विजन EQXX एक कॉन्सेप्ट सेडान है और भविष्य में इसका प्रोडक्शन शुरू होगा।