नए लुक में लॉन्च की गई कावासाकी निंजा 300 बाइक, मिलेंगे तीन नए रंग विकल्प
क्या है खबर?
देश में लोकप्रिय एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक कावासाकी निंजा 300 को नए अवतार में लॉन्च किया गया है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इसे तीन नए रंगों लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी के रंग विकल्पों में भी उपलब्ध कराया गया है।
गौरतलब है कि निंजा 300 को भारत में पिछले साल मार्च में लाया गया था, जिसके बाद यह इस मॉडल में पहला अपडेट है।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन के मामले में बाइक पहले जैसी ही है। यह अपने बड़ी क्षमता वाले निंजा 600, निंजा 1000SX और निंजा ZX-10R मॉडल से अपने स्टाइल को साझा करती है।
कुछ प्रमुख विशेषताओं में डुअल हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, सामने की तरफ फ्रंट काउल के साथ कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं।
इसके अलावा हल्के बॉडी ग्राफिक्स और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बाइक को लाया गया है।
पावरट्रेन
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
पावरट्रेन की बात की जाए तो अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 को पहले की तरह ही 296cc इंजन दिया गया है।
यह इंजन लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन, DOHC वाले 8-वाल्व मोटर के साथ आता है जो 11,000rpm पर 39PS की अधिकतम पावर और 10,000rpm पर 26.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भो जोड़ा गया है।
वहीं, सवारी को आरामदायक राइड देने के साथ-साथ इसकी माइलेज लगभग 25 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए भी हैं कई फीचर्स
राइडर सुरक्षा की बात करें तो 2022 निंजा 300 इस सेगमेंट की कुछ ऐसी बाइक्स में से एक है जो पैरेलल ट्विन मोटर ऑफर करती है, जिससे सबसे तेज स्पीड पर भी यह बाइक संतुलन और हैंडलिंग बहुत अच्छे से करने में सक्षम है।
सुरक्षा के तौर पर इसमें आगे की तरफ 290mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 220mm का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
कावासाकी निंजा 300 के इस अपडेटेड मॉडल को 3.37 लाख रुपये में पेश किया गया है और जल्द यह बिक्री के लिए कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी। भारतीय बाजार में अपडेटेड निंजा 300 KTM RC 390 और TVS अपाचे RR310 को टक्कर देगी।