बजाज ऑटो ने किया नेटवर्क का विस्तार, अब 20 शहरों से खरीद सकेंगे चेतक स्कूटर
बजाज ऑटो ने गुरुवार को जानकारी दी है कि अब चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 भारतीय शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फिलहाल चार से आठ सप्ताह वेटिंग पीरियड चल है। इसे कम करने के लिए कंपनी अपने डीलरशिप का विस्तार कर रही है। कंपनी चेतक के नेटवर्क में 12 नए शहर जोड़े हैं। जिनमें कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझीकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत, दिल्ली, मुंबई और मापुसा जैसे शहर शामिल हैं।
उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए निवेश करेगी कंपनी
वर्तमान में देशभर से इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इलेक्ट्रिक चेतक को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वहीं, बजाज ऑटो ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 300 करोड़ रुपये के नए निवेश की भी घोषणा की है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ महीनो में कंपनी अपने नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बना रही है।
नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है बजाज
पिछले साल भारतीय बाजार में जबरदस्त बिक्री के बाद अब बजाज चेतक की एक नई रेंज पर काम कर रही है, जिसमें इसे बेहतर प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लाया जाएगा। चेतक का लीक होमोलॉगेशन दस्तावेज ऑनलाइन सामने आ चुका है, जिसमें नए वेरिएंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां पता चलती है। गौरतलब है कि चेतक ई-स्कूटर को भारत में काफी पसंद किया गया है और यही उम्मीद इसकी आने वाले मॉडल से भी की जा रही है।
कैसा है इस स्कूटर का लुक?
लुक के बारे में बात करें तो मौजूदा चेतक को डिजाइन में कुछ मॉडर्न टच के साथ पेश किया गया है। फीचर्स के रूप में LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल लाइट के साथ हाई एंड कारों की तरह ब्लिंकिंग लाइट्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा यह पूरी तरह से डिजिटल ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंटेशन पैक के साथ है। पूरे स्कूटर में प्रीमियम लुक वाले शीट मेटल बॉडी पैनल का उपयोग भी किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग बनी हुई है। पिछले साल इसकी बुकिंग शुरू होने के दो दिनों के अंदर इसकी सारी यूनिट्स बुक हो गई थी। इसकी मांग को देखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-2022 में चेतक की बिक्री 30 नए शहरों में शुरू करने की योजना रखी है। कंपनी का लक्ष्य हर महीने 500 चेतक बेचने का है। अभी हर महीने 30 यूनिट्स बिकते है।