Page Loader
होंडा ने उठाया अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से पर्दा, जल्द हो सकती है लॉन्च
होंडा ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन कॉन्सेप्ट

होंडा ने उठाया अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से पर्दा, जल्द हो सकती है लॉन्च

Mar 29, 2022
07:43 am

क्या है खबर?

इन दिनों होंडा इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर पूरा ध्यान दे रही है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट के तहत e:Ny1 प्रोटोटाइप को पेश किया है। इसे खास यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी बाजारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। माना जा रहा है कि e:Ny1 कंपनी की e:Ns1 और e:Np1 इलेक्ट्रिक SUV के बीच का मॉडल है, जो जल्द चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए इंतजार करना होगा।

लुक

कैसा है कार का लुक?

होंडा की कॉन्सेप्ट कार के डिजाइन की बात करें तो लुक और अनुपात में यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार HRV की तरह दिखती है। हालांकि, इसमें फ्रंट फेस को थोड़ा अलग लुक दिया गया है। इसके अलावा स्लोपिंग रूफलाइन और फास्टबैक-स्टाइल टेलगेट के साथ भारी रेक्ड सी पिलर इसे एक क्रॉसओवर लुक देते हैं। पीछे की तरफ इसमें टेलगेट की चौड़ाई में LED की एक पतली है जो रैपराउंड LED हेडलैम्प्स से जुड़ी है।

बैटरी रेंज

नए आर्किटेक्चर पर बनेगी आगामी इलेक्ट्रिक SUV

कॉन्सेप्ट कार के बैटरी पैक की बात करें तो होंडा ने खुलासा किया है कि e:Ny1 इलेक्ट्रिक SUV एक बिल्कुल नए e:N आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। साथ ही इसे F प्लेटफॉर्म भी दिया जाएगा, जो विशेष रूप से आगामी मॉडल के लिए विकसित किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह चीन में पहले मौजूद दो e:N सीरीज में तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) है। सभी तीन इलेक्ट्रिक SUV नई पीढ़ी के HRV पर आधारित प्रतीत होती हैं।

योजना

भारत में क्या है योजना?

भारत में फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV के आने की कोई खबर नहीं है, लेकिन जिस रफ्तार से भारत में EVs की मांग बढ़ रही है इससे लगता है कि जल्द ही यहां भी यह SUV देखने को मिल सकती है। फिलहाल होंडा इस साल भारत में अपनी सिटी हाइब्रिड सेडान लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि इसे 2021 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग रोक दी गई।

साझेदारी

इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी EVs

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी ग्रुप और होंडा ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए साथ काम करेंगी। ये दोनों जॉइंट वेंचर के रूप में आएंगी और 2025 तक अपना पहला मॉडल पेश कर सकती हैं। इसके लिए होंडा मॉडल के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।