नई महिंद्रा थार में कमी, कंपनी ने सुधार के लिए रिकॉल की 1,577 कारें
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि वह न्यू जेनरेशन थार SUV के डीजल वेरिएंट की 1,577 यूनिट्स को रिकॉल (वापस बुला) कर रही है। ये वे कारें हैं, जिन्हें 7 सितंबर से 25 दिसंबर के बीच बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि इन कारों में एक मशीन को गलत तरीके से फिट किया गया है, जिस कारण इंजन का कैम शॉप्ट खराब हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए इन्हें रिकॉल किया जा रहा है।
कुछ ऐसी है कार की बाहरी सुंदरता
नई महिंद्रा थार को काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि इसे अभी बुक करने पर ग्राहकों को महीनों का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। बता दें कि यह SUV AX (O) और LX वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा की नई थार का व्हीलबेस 2,450mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm का है। इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं।
केबिन है शानदार
थार SUV रियर विंडो डिफॉगर और फ्रंट पावर विंडो के साथ आती है। इसमें LED टेललाइट्स हलोजन हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स की सुविधा भी है। इसके साथ ही कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स भी लगाई गई हैं। महिंद्रा की नई कार थार के केबिन को देखें तो इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध
नई महिंद्रा थार BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 150bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसका 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पावर के साथ-साथ 300Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस हैं।
क्या है कीमत?
नई थार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने दो एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रैश सेंसर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यू जेनरेशन महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें नई दिल्ली एक्स शोरूम की हैं।