भारतीय बाजार के लिए पियाजियो बना रही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बैटरी स्वैप विकल्प पर होगा फोकस
क्या है खबर?
इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो इन दिनों खास भारतीय मार्केट के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बना रही है। इन स्कूटर्स को बाजार तक आने में दो सालों का समय लगेगा।
इनकी खास बात है कि इन्हे बैटरी स्वैपिंग या पोर्टेबल बैटरी के साथ लाया जाएगा। इसके लिए कंपनी भारत में पहले से बिक रहे तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रेरणा लेगी।
बता दें कि दोपहिया सेगमेंट में कंपनी भारत में वेस्पा और अप्रिलिया जैसे स्कूटर्स बेचती है।
बयान
बिना सब्सिडी लाभ के बिजनेस बनाना चाहती है पियाजियो
पियाजियो इंडिया के प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी के मुताबिक कंपनी बिना सब्सिडी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए एक स्थायी व्यवसाय बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा, "हम ग्राहकों को दोपहिया सेगमेंट में ऐसा समाधान देने में रुचि रखते हैं जो सब्सिडी के प्रभाव से परे हो।"
उनके मुताबिक हाल में इस क्षेत्र में आने वाली कंपनियां सब्सिडी के आधार पर बिक्री प्राप्त कर रही हैं और लोगों द्वारा व्यावहारिक कारणों से EV को चुनने में अभी भी कुछ समय लगेगा।
विचार
विनिर्माण के लिए तैयार नहीं सप्लाईयर इकोसिस्टम- ग्रैफी
ग्रैफी के मुताबिक भारतीय बाजार में मौजूद सप्लाईयर इकोसिस्टम के पास फिलहाल विनिर्माण क्षमता अभी भी मौजूद नहीं है। इसलिए भारत का सप्लाईयर इकोसिस्टम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में किसी बड़े बदलाव के लिए तैयार नहीं है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी भारत के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन कर रही है। इस योजना से इलेक्ट्रिक बाइक्स को दूर रखा गया है और अंतिम उत्पाद 18 से 24 महीनों के भीतर आ जाएगा।
कारण
देरी के लिए बताई यह वजह
इलेक्ट्रिक स्कूटरों के भारतीय बाजार में देरी से प्रवेश करने को लेकर गैफ्री ने कहा कि नया स्कूटर कुछ ऐसा होगा जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए होगा।
उन्होंने कहा, "हम सिर्फ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए बाजार में प्रवेश नहीं करना चाहते हैं। हमारे पास एक पावरट्रेन होगा जो हमारे विनिर्देशों पर आधारित होगा। हम शेल्फ से कुछ भी नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए हमें अधिक समय लग रहा है।"
जानकारी
पिछले साल लॉन्च हुए थे अपडेटेड अप्रिलिया स्कूटर्स
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपने बहुचर्चित स्कूटर अप्रिलिया SR 160 और SR 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था।
नए अप्रिलिया SR 125 और SR 160 पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर फीचर्स से लैस किया गया था और इनका शानदार स्टाइल युवा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया था।
अप्रिलिया SR 125 में 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 3-वाल्व इंजन दिया गया है, जबकि SR 160 में 160.03cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।